उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की अर्थव्यवस्था में तेज़ रफ्तार से वृद्धि दर्ज की जा रही है। राज्य का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) ग्रोथ रेट 5.5 प्रतिशत से उछलकर अब 8.9 प्रतिशत पर पहुंच गया है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ यूपी देश का दूसरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला राज्य बन गया है।
पहले स्थान पर तमिलनाडु
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस उपलब्धि की जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह ‘नया उत्तर प्रदेश’ पूरी गति से आगे बढ़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, पहले स्थान पर तमिलनाडु है, जिसकी जीएसडीपी ग्रोथ दर वर्तमान में 11.19 प्रतिशत है।
Uttar Pradesh is growing faster than ever! GSDP growth jumped from 5.5% to 8.99% — 2nd highest in India. This is the new UP, moving ahead with full speed!#IASAwanishAwasthi pic.twitter.com/8qJ8ljkYhr
— Awanish K Awasthi (@AwasthiAwanishK) August 11, 2025
वहीं, छोटे राज्यों में अरुणाचल प्रदेश और मेघालय 9.66 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहे हैं। यह आंकड़े भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट पर आधारित हैं। रिपोर्ट में गुजरात, गोवा, लद्दाख, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर और नागालैंड के आंकड़े शामिल नहीं किए गए हैं।
Also Read: न्यू इनकम टैक्स बिल 2025 संसद में पास, टैक्सपेयर्स को मिलेगी बड़ी राहत, जानिए खास बातें
अवस्थी ने लिखा कि जीएसडीपी का ग्रोथ 5.5 प्रतिशत से बढ़कर 8.99 प्रतिशत हो गया है। यह नया यूपी है, जो पूरी ताकत से आगे बढ़ रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)