Nepal Protest: नेपाल (Nepal) में सोशल मीडिया (Social Media) पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ शुरू हुआ Gen Z आंदोलन अब उग्र रूप ले चुका है। सोमवार को शुरू हुए इस आंदोलन ने हिंसा का विकराल रूप ले लिया, जिसमें प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का सरकारी आवास आग के हवाले कर दिया गया। वहीं, वित्त मंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल को प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू की सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंत्री सैकड़ों लोगों से बचते हुए भागते नजर आ रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्री को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा !!#Nepalprotest #nepal #NepalGenZProtest #Parliament pic.twitter.com/2KwDQgk3IJ
— AJAY (@ajaygautamm) September 9, 2025
प्रदर्शनकारियों का आक्रोश
प्रदर्शनकारियों ने केवल पीएम के घर तक ही हमला सीमित नहीं रखा, बल्कि कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के घरों को भी निशाना बनाया। पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल के घर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया, जिसमें आग लगने के कारण उनकी पत्नी की मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद देशभर में आक्रोश और भी अधिक भड़क गया। भारी दबाव के बीच प्रधानमंत्री ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Also Read- नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, 1 की मौत, 80 से अधिक घायल
सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार बना आंदोलन की चिंगारी
इस पूरे आंदोलन की शुरुआत तब हुई जब शुक्रवार को नेपाल सरकार ने 26 अनरजिस्टर्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रोक लगा दी थी, जिनमें फेसबुक, यूट्यूब और एक्स जैसे लोकप्रिय मंच भी शामिल थे। हालांकि टिकटॉक को बैन नहीं किया गया, लेकिन विरोध वहीं से शुरू हुआ। सरकार के इस कदम ने युवाओं को बुरी तरह नाराज़ कर दिया, जिनकी आवाज़ पहले से ही बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर दब रही थी।
वायरल वीडियो ने भड़काई चिंगारी, सरकार का फैसला उल्टा पड़ा
टिकटॉक पर कुछ वीडियो वायरल हुए, जिनमें आम नेपाली युवाओं की संघर्षपूर्ण जिंदगी और नेताओं के बच्चों की ऐशोआराम वाली जिंदगी की तुलना की गई। ये वीडियो देखते ही देखते जन-आक्रोश का कारण बन गए। सरकार ने दबाव में आकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फिर से चालू कर दिया, लेकिन तब तक आंदोलन अपनी गति पकड़ चुका था। अब यह सिर्फ सोशल मीडिया बैन का नहीं, बल्कि व्यापक राजनीतिक और सामाजिक बदलाव की मांग बन चुका है।


















































