‘सट्टेबाजी के पैसों से बुक किए करोड़ों के विदेशी टिकट…’,कांग्रेस विधायक वीरेंद्र पर ED ने लगाए गंभीर आरोप

कर्नाटक (Karnataka) के कांग्रेस (Congress) विधायक केसी वीरेंद्र (KC Virendra) एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार पर हैं। ईडी के अनुसार, वीरेंद्र और उनके परिवार के सदस्यों ने करोड़ों रुपये की विदेश यात्रा के टिकट ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े अकाउंट्स के जरिए खरीदे। जांच में यह सामने आया है कि जिन पैसों का उपयोग टिकट खरीदने में हुआ, वे अवैध ऑनलाइन बेटिंग गतिविधियों से अर्जित किए गए थे।

सिक्किम से हुई गिरफ्तारी, कैसीनो डील में थे शामिल

प्रवर्तन निदेशालय ने वीरेंद्र को सिक्किम से उस समय गिरफ्तार किया, जब वे एक कथित ‘बिजनेस ट्रिप’ पर वहां गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, वे एक कैसीनो को लीज पर लेने के लिए सिक्किम पहुंचे थे। वहीं ईडी की टीम ने अचानक दबिश देकर उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें मुख्य आरोपी मानते हुए मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की जा रही है।

Also Readऑनलाइन गेमिंग मामले में ED का बड़ा एक्शन, कांग्रेस MLA केसी वीरेंद्र गिरफ्तार, करोड़ों की अवैध सट्टेबाजी का खुलासा

ईडी की छापेमारी में करोड़ों का सोना जब्त

6 सितंबर को ईडी ने चित्रदुर्ग के छल्लाकेरे में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में सोना और चांदी बरामद की गई। जब्त किए गए सामान में 21.43 किलोग्राम 24 कैरेट सोना, 10.98 किलोग्राम सोने की चढ़ी हुई चांदी और 1 किलोग्राम के सोने के आभूषण शामिल हैं। कुल जब्ती की कीमत लगभग 24 करोड़ रुपये आंकी गई है, लेकिन ईडी ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह संपत्ति कहां से प्राप्त हुई।

ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े वेबसाइटों का खुलासा

जांच एजेंसी ने बताया कि वीरेंद्र का नाम कई अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइटों से जुड़ा है, जिनमें King567, Raja567, Lion567, Play567 और Playwin567 जैसी साइटें शामिल हैं। ईडी ने अब तक इस पूरे मामले में 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों की जब्ती की पुष्टि की है। वहीं, वीरेंद्र की कानूनी टीम ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)