‘सरकार बनने पर ऐसा एक्सप्रेसवे बनाएंगे कि नोएडा से मात्र 5 घंटे में पहुंचेंगे…’, बोले अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र और प्रदेश की भाजपा (BJP) सरकारों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जबरन किसानों की जमीन कब्जा कर रही है। अखिलेश ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। अखिलेश ने भरोसा दिलाया कि सपा शासन में ‘दाम बांधो नीति’ लागू की जाएगी ताकि आवश्यक वस्तुओं की कीमतें नियंत्रित रहें और महंगाई पर रोक लगे। उन्होंने यह भी कहा कि सपा सरकार आने पर ऐसा एक्सप्रेसवे बनेगा जिससे नोएडा से लखनऊ की दूरी महज पांच घंटे में पूरी की जा सकेगी।

विकास और पर्यावरण को लेकर चिंता

प्रेसवार्ता में अखिलेश ने बिना नाम लिए ओमप्रकाश राजभर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी जताई। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि हिंसा भड़काने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी और सामाजिक न्याय उनकी प्राथमिकता रहेगी। वाराणसी में सीवरेज और एनटीपीसी का प्लांट आबादी के बीच बनाए जाने पर उन्होंने गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा कि यह लोगों के जीवन पर नकारात्मक असर डालेगा। उन्होंने सरकार से अपील की कि अगर सच में बजट सरप्लस है तो इन परियोजनाओं को आबादी से दूर शिफ्ट कराया जाए। अम्बेडकरनगर में भी उन्होंने प्लांटों को आधुनिक तकनीक से नियंत्रित करने की मांग उठाई।

Also Read- ‘समाजवादी पार्टी सिर्फ प्रदेश की ही नहीं बल्कि देश की जरूरत…’, चौधरी अमर सिंह ने थामा सपा का दामन

कानून-व्यवस्था और आरक्षण पर सख्त रुख

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस की कार्यप्रणाली और कार्रवाई सवालों के घेरे में है। उन्होंने गुंडागर्दी और अपहरण जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि कई मामलों में पुलिस, अपराधी और भाजपा से जुड़े ठेकेदार मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। जातीय पहचान को अपना पहला भावनात्मक जुड़ाव बताते हुए अखिलेश ने बाबा साहब की व्यवस्था और आरक्षण की रक्षा को जरूरी करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आरक्षण समाप्त करने की इच्छाशक्ति रखने वालों का समर्थन कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश की फौज को मजबूत करने के लिए तकनीक-आधारित शिक्षा पर जोर देना होगा, जिससे सशस्त्र बल और अधिक सक्षम बन सकें।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है