उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाहुबली विधायक राजा भैया (Raja Bhaiya) ने दशहरे पर अपने बेंती महल (कुंडा) में शस्त्र पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘शस्त्र सारे हमारे हैं। जो हमारा है,वो समर्थकों का है और जो समर्थकों का है, वो हमारा है।’ पूजन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिसमें 200 से ज्यादा देशी-विदेशी हथियार सजाए गए दिखे। इनमें पिस्टल, रिवॉल्वर, 12 बोर की बंदूक, राइफल और थर्टी कारबाइन शामिल थीं।
पत्नी भानवी सिंह के आरोप और सोशल मीडिया पोस्ट
सालों तक मैंने चुप रहकर अपने परिवार की इज़्ज़त बचाने की कोशिश की। बहुत अन्याय सहा, बहुत उत्पीड़न सहा। पर हाल ही में अक्षय प्रताप ने मीडिया इंटरव्यू में मेरे बारे में झूठ फैलाकर मुझे “पागल” कहा। यही वह आख़िरी चोट थी जिसने मुझे मजबूर कर दिया कि अब सच्चाई सबके सामने रखूँ।
मैं इस… pic.twitter.com/6EXYFOKsT4— Bhanvi Kumari Singh Bhadri (@BhanviKumari) September 18, 2025
दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ जब राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) ने 18 सितंबर को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि विधायक के पास ‘अवैध विदेशी हथियारों का जखीरा’ है। भानवी ने यह भी कहा कि इनमें कुछ हथियार ऐसे हैं जिनसे ‘मास डिस्ट्रक्शन’ हो सकता है और यह जन सुरक्षा व आंतरिक शांति के लिए खतरा हैं। इससे पहले भी 3 जून 2025 को भानवी सिंह ने पीएमओ को पत्र भेजकर राजा भैया पर अवैध हथियार रखने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पीएमओ ने इस शिकायत को गृह मंत्रालय को जांच के लिए भेज दिया है।
Also Read-‘क्या हमारे घर में कोई न्यूक्लियर रिएक्टर…’,राजा भैया-भानवी सिंह विवाद में बेटों की एंट्री
राजा भैया के समर्थकों की सफाई
राजा भैया के करीबी और विधायक अक्षय प्रताप सिंह (गोपाल जी) ने आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा, राजा भैया क्यों अवैध हथियार रखेंगे? उनके यहां हर नौकर के पास लाइसेंसधारी असलहा है। दशहरे पर इनकी पूजा होती है। सारे शस्त्र लीगल हैं। जिसे देखना है वह दशहरा में आकर देख ले। गोपाल जी ने भानवी द्वारा जारी तस्वीरों और वीडियो को एआई एडिटेड और फेक बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि, भानवी सिंह 10 साल से अलग रह रही हैं, तो हथियारों की फोटो कहां से आ गई?
भानवी के गंभीर आरोप
24 सितंबर को भानवी सिंह ने एक और वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि राजा भैया के पास बेहद खतरनाक किस्म के हथियार हैं। उन्होंने हथियारों के साथ एक न्यूड लड़की की तस्वीर भी साझा की और लिखा कि शिकायत के बाद उनके चरित्र हनन के लिए पैसा बहाया जा रहा है। भानवी ने सीबीआई या निष्पक्ष एजेंसी से जांच की मांग करते हुए कहा कि,’वैज्ञानिक तरीकों से जांच हो तो 15 दिन में सच सामने आ जाएगा।’
बरेली बवाल पर राजा भैया की टिप्पणी
शस्त्र पूजन के बाद राजा भैया ने बरेली में हुई हिंसा पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा ,’भारत में हर व्यक्ति को अपने धर्म और इष्ट की आराधना की स्वतंत्रता है। लेकिन समस्या तब होती है जब आमजन की दिनचर्या प्रभावित होती है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।