उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल (Shri Nitin Agrawal) ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह सितम्बर तक आबकारी राजस्व की प्राप्ति 26,149.32 करोड़ हुई है। यह आंकड़ा गतवर्ष 2024-25 में इसी अवधि के 22,563.15 करोड़ की तुलना में 15.89 प्रतिशत अधिक है। यानी इस वर्ष सरकार को 3,586.17 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व मिला है, जो प्रदेश की वित्तीय स्थिति में मजबूती का संकेत देता है।
▪️लखनऊ-प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह सितम्बर तक 26,149.32 करोड़ रुपये आबकारी राजस्व की प्राप्ति हुई है।माह सितम्बर,2025 में 3,811.70 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई जोकि पिछले वर्ष की… pic.twitter.com/flntcCsYNr
— UP EXCISE DEPT (@upexcise) October 6, 2025
लक्ष्य का 94.74 प्रतिशत हुआ पूरा
मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए सितम्बर तक प्रदेश का आबकारी राजस्व लक्ष्य 27,600 करोड़ निर्धारित किया गया था, जिसके मुकाबले 26,149 करोड़ की प्राप्ति हुई है। इस तरह प्रदेश ने अपने लक्ष्य का 94.74 प्रतिशत हासिल कर लिया है। सिर्फ सितम्बर माह में ही 3,811.70 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई, जो पिछले वर्ष के 3,246.67 करोड़ के मुकाबले 17.40 प्रतिशत यानी 565.03 करोड़ अधिक है।
अवैध शराब पर कड़ा प्रहार
आबकारी मंत्री ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने के लिए विभाग ने व्यापक स्तर पर अभियान चलाया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अगस्त तक प्रदेशभर में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के 50,097 अभियोग दर्ज किए गए। इस दौरान 13.30 लाख लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई, जिससे इस काले कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है।
9,463 गिरफ्तार, 1,808 को भेजा गया जेल
सरकार की सख्ती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अवैध शराब के मामलों में 9,463 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 1,808 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। इसके अलावा अवैध तस्करी में प्रयुक्त 64 वाहनों को भी जब्त किया गया, जिससे शराब माफियाओं की गतिविधियों पर अंकुश लगा।
सितम्बर में भी जारी रहा अभियान, बड़ी बरामदगी
सितम्बर 2025 में भी आबकारी विभाग का अभियान जारी रहा। इस दौरान प्रदेश में अवैध शराब से जुड़े 9,717 अभियोग दर्ज किए गए और करीब 2.58 लाख बल्क लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई। कार्रवाई में 1,813 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 332 को जेल भेजा गया। साथ ही, अवैध तस्करी में शामिल 15 वाहनों को जब्त किया गया। विभाग की यह सक्रियता प्रदेश में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाती है।