बहराइच हत्याकांड: रामगोपाल हत्या मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, सरफराज को फांसी, 9 अन्य दोषियों को उम्रकैद की सजा

बहराइच (Bahraich) की अदालत ने रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड (RamGopal Mishra Murder Case) में अपना अंतिम फैसला सुना दिया है। इस हिंसा मामले में मुख्य आरोपी सरफराज सहित कुल 10 लोगों को दोषी ठहराया गया। अदालत ने 9 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जबकि मुख्य आरोपी सरफराज को फांसी की सजा दी गई। इसके अलावा सभी दोषियों पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह फैसला प्रथम अपर जिला जज की अदालत ने सुनाया।

दोषियों और बरी किए गए आरोपियों की सूची

बहराइच कोर्ट ने कुल 10 लोगों को दोषी करार दिया, जिनमें अब्दुल हमीद, उनके बेटे फहीम, सरफराज, तालिब, सैफ, जावेद खान, जिशान, ननकऊ, शोएब और मारुफ अली शामिल हैं। वहीं, तीन आरोपियों शकील अहमद, बबलू अफजल उर्फ कल्लू और खुर्शीद को अदालत ने निर्दोष मानते हुए बरी कर दिया।

Also Read: पुरानी ब्लैकमेलर निकली कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा! SHO अरुण राय की मौत में बड़ा खुलासा, खुल गई सारी पोल पट्टी

हत्या की घटना का विवरण

बहराइच से करीब 40 किमी दूर महराजगंज में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय ने डीजे बंद करने की मांग की, जिससे विवाद और पथराव-आगजनी के साथ 20 से अधिक राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान रामगोपाल मिश्रा ने अब्दुल हमीद के घर की छत पर भगवा झंडा फहराया, जिसे अब्दुल हमीद और उनके परिवार ने पकड़कर बुरी तरह मारा और गोली मार दी, जिससे रामगोपाल की लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई। इसके बाद भीड़ हिंसक हो गई, सड़क जाम किया और आगजनी की। पुलिस और प्रशासन ने कई थानों की फोर्स तैनात की, लेकिन हिंसा लगातार हुई।

एसटीएफ और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने हस्तक्षेप कर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया। पुलिस ने हत्या, आगजनी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज कर कुल 13 लोगों को अभियुक्त बनाया। एक वर्ष तक चलने वाली कोर्ट सुनवाई में सबूतों के आधार पर आज 10 आरोपियों को दोषी ठहराया गया।

पीड़ित परिवार की प्रतिक्रिया

फैसला आने से पहले मृतक के बड़े भाई ने घटना का दर्दनाक विवरण साझा किया। उन्होंने कहा कि जब वे घटना स्थल पर पहुंचे, तो उन पर भी हमला किया गया। उन्हें लाठी, रॉड और धारदार हथियारों से चोटें आईं और उनकी गाड़ी में आग लगा दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अब तक कोई आर्थिक मदद नहीं मिली और न ही कोई उनकी हालचाल जानने आया। उनका कहना था कि असली दोषी अभी भी आजाद हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)