यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने किया नामांकन, CM योगी और डिप्टी CM केशव मौर्य बने प्रस्तावक

UP BJP President: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) भाजपा (BJP) के 18वें अध्यक्ष के लिए सस्पेंस आज खत्म हो गया। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) के नाम का प्रस्ताव रखा। संगठन चुनाव प्रभारी महेंद्रनाथ पांडेय ने बताया कि चौधरी ने चार सेट में अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विनोद तावड़े भी मौजूद रहे।

शीर्ष नेतृत्व का समर्थन साफ संकेत

नामांकन प्रक्रिया में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जैसे शीर्ष नेताओं की उपस्थिति रही, और विनोद तावड़े की निगरानी में नामांकन का संपन्न होना, इस बात का संकेत है कि पंकज चौधरी का चयन केंद्रीय नेतृत्व द्वारा सर्वसम्मति से किया गया है। उनके नाम का प्रस्ताव रखने वाले शीर्ष नेता यह दर्शाते हैं कि प्रदेश भाजपा के लिए यह निर्णय पूरी तरह तैयार और रणनीतिक है।

Also Read: यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष के लिए नामांकन आज, सीएम योगी बने पंकज चौधरी के प्रस्तावक, पीयूष गोयल पहुंचे लखनऊ

रणनीतिक महत्व और जातीय संतुलन

पंकज चौधरी महाराजगंज से सात बार सांसद रह चुके हैं और कुर्मी (OBC) समुदाय से आते हैं। उनकी अध्यक्षता से भाजपा विपक्ष के PDA समीकरण को चुनौती देने और OBC वोट बैंक पर पकड़ मजबूत करने की रणनीति को लागू करेगी। पार्टी ने सत्ता और संगठन के बीच जातीय संतुलन बनाए रखने के लिए ओबीसी नेता को प्रदेश अध्यक्ष पद सौंपा है।

पूर्वांचल पर नजर और चुनावी तैयारी

पूर्वांचल क्षेत्र पर पंकज चौधरी का मजबूत जनाधार है, जो आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में निर्णायक साबित हो सकता है। यह क्षेत्र पहले भी सपा के लिए महत्वपूर्ण रहा है। संगठन चुनाव प्रभारी महेंद्रनाथ पांडेय के अनुसार, 14 दिसंबर को नए प्रदेश अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा की जाएगी। चूंकि पंकज चौधरी ही एकमात्र उम्मीदवार हैं और उन्हें शीर्ष नेतृत्व का समर्थन प्राप्त है, उनका निर्विरोध चुनाव तय माना जा रहा है।।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)