मेरी तस्वीर CM-डिप्टी CM के साथ भी, तो माफिया कौन होगा? कफ सिरप मामले में अखिलेश यादव का सरकार पर पलटवार

UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोडीन कफ सिरप (Codeine Cough Syrup) से जुड़े मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की एक तस्वीर आरोपियों के साथ सामने आने के बाद बीजेपी (BJP) ने सपा (Samajwadi Party) पर तीखा हमला बोला है। इस विवाद के बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘अगर मेरे साथ खड़े होने वाला ही अगर माफिया है तो मेरी तस्वीर तो मुख्यमंत्री जी, डिप्टी सीएम के साथ भी है। ‘तो माफिया कौन होगा?

अखिलेश का आरोप

अखिलेश यादव ने इस पूरे मामले में यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कोडीन कफ सिरप से जुड़ी कई अहम जानकारियां सरकार जनता से छिपा रही है, जिन्हें सामने लाया जाना चाहिए। उनका कहना है कि सरकार दूसरों पर आरोप लगाकर अपने लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है और अपराधों पर पर्दा डाला जा रहा है।

Also Read: ‘धूल चेहरे पर और…’,कोडीन सिरप मामले में CM योगी और अखिलेश यादव आमने-सामने, सपा प्रमुख बोले-जब ‘ख़ुद’ फँस जाओ, तो दूसरों ..

माफिया पर कार्रवाई की मांग

सपा प्रमुख ने कहा कि अगर कोई माफिया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री के क्षेत्र में इतना बड़ा रैकेट कैसे चल रहा है। अखिलेश यादव ने मांग की कि जिन लोगों के पास हजारों वर्ग फीट में अवैध संपत्ति है, उन पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए, चाहे वह किसी भी पार्टी से जुड़े हों।

बीजेपी-सपा के बीच जुबानी जंग जारी

इस विवाद की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान से हुई, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोडीन कफ सिरप मामले में पकड़े गए आरोपियों के तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। इसके बाद अखिलेश यादव की एक फोटो वायरल हुई, जिस पर बीजेपी ने सपा को घेरा। फिलहाल मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं और कई जगह छापेमारी जारी है, जिससे दोनों दलों के बीच सियासी टकराव और तेज हो गया है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)