UP: राष्ट्र प्रेरणा स्थल (Rashtra Prerna Sthal) का लोकार्पण आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री तीन महान विभूतियों पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय भव्य प्रतिमाओं का अनावरण भी करेंगे। इनके विचारों और योगदान को संजोने के लिए तैयार किए गए म्यूजियम का भी उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम में करीब डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।
मुख्य अतिथियों की मौजूदगी और कार्यक्रम की रूपरेखा
समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रमुख उपस्थिति रहेगी। प्रधानमंत्री दोपहर करीब दो बजे हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। सबसे पहले वे राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे, इसके बाद म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान राष्ट्रभक्ति के संदेश के साथ तिरंगा गुब्बारे भी छोड़े जाएंगे।
शहर और आयोजन स्थल का भव्य श्रृंगार
लोकार्पण को यादगार बनाने के लिए पूरे शहर को सजाया गया है। आयोजन स्थल पर कई राज्यों से मंगाए गए फूलों और पौधों से विशेष सजावट की गई है। सड़कों के डिवाइडर रंगे गए हैं, प्रमुख चौराहों और मार्गों पर रंगीन लाइटों की झालरें लगाई गई हैं और दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी कराई गई है, जिससे शहर उत्सव के रंग में नजर आ रहा है।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल और म्यूजियम की विशेषताएं
राष्ट्र प्रेरणा स्थल बसंतकुंज योजना द्वारा निर्मित है। राष्ट्र प्रेरणा स्थल करीब 65 एकड़ में फैला राष्ट्र प्रेरणा स्थल 232 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जिसका निर्माण दिसंबर 2022 में शुरू हुआ था। यहां स्थापित तीनों कांस्य प्रतिमाएं 65 फीट ऊंची हैं। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाई है, जबकि अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं का निर्माण मूर्तिकार माटू राम ने किया है। म्यूजियम में डिजिटल तकनीक के माध्यम से राष्ट्र नायकों का जीवन परिचय और उनसे जुड़ी स्मृतियों को प्रदर्शित किया गया है।
सुरक्षा और यातायात के पुख्ता इंतजाम
कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हजारों की संख्या में पुलिस बल, पीएसी, आरएएफ, बम निरोधक दस्ता, एनएसजी, एटीएस और एंटी ड्रोन टीमें तैनात की गई हैं। पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। बाहर से आने वाले लोगों के लिए 13 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां हजारों बसों और कारों के खड़े होने की व्यवस्था की गई है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
















































