लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में कथित लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने हजरतगंज में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘लव जिहाद बंद करो’ के नारे लगाए।
#Lucknow : हजरतगंज में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने KGMU में लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया 2021 से 2025 तक हुई नियमित और एड-हॉक, नर्सिंग व अन्य नियुक्तियों की जांच की मांग | #Lucknow #VHPProtest #LoveJihad #ReligiousConversion #KGMU #UPNews pic.twitter.com/PhHEvzJktC
— Breaking Tube (@BreakingTubeX) January 16, 2026
जांच की मांग
विश्व हिंदू परिषद ने वर्ष 2021 से 2025 तक KGMU में हुई नियमित और एडहॉक नियुक्तियों, नर्सिंग सहित सभी प्रकार की भर्तियों की जांच की मांग की। परिषद का आरोप है कि इन नियुक्तियों में गंभीर अनियमितताएं हुई हैं, जिनकी निष्पक्ष जांच जरूरी है।
डीसीपी को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीसीपी को सौंपा और पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। परिषद ने दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है।
















































