‘ ‘गिद्धों’ को ठिकाने लगाने का साहस दिखाने के बाद ही समीक्षा सार्थक होगी…’, रोहिणी आचार्य का तेजस्वी यादव पर हमला

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की बेटी, रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने शुक्रवार को पार्टी और परिवार में चल रही राजनीतिक खींचतान पर एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार (16 जनवरी 2026) को पार्टी के सांसदों के साथ अहम बैठक की। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन की करारी हार के बाद पार्टी के भीतर लगातार समीक्षा बैठकों का दौर जारी है। जिस पर बिना किसी का नाम लिए, रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया है।

रोहिणी आचार्य का एक्स पोस्ट 

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘समीक्षा का दिखावा करने से ज्यादा जरूरी ‘खुद’ आत्म – मंथन ‘ करने और जिम्मेदारी लेने की है , ‘अपने’ इर्द – गिर्द कब्ज़ा जमाए बैठे चिन्हित ‘गिद्धों’ को ठिकाने लगाने का साहस दिखाने के बाद ही किसी भी प्रकार की समीक्षा की सार्थकता साबित होगी. बाकी तो ये जो पब्लिक है न , वो सब जानती-समझती ही है।

अपनों पर षड्यंत्र का आरोप 

यह पहला मौका नहीं है जब रोहिणी आचार्य ने इस तरह के आरोप लगाए हों। हाल ही में रोहोनी ने आचार्य ने एक्स पोस्ट पर लिखा था की, बड़ी शिद्दत से बनायी और खड़ी की गयी ‘बड़ी विरासत’ को तहस नहस करने के लिए परायों की जरूरत नहीं होती, ‘अपने’ और अपनों के चंद षड्यंत्रकारी ‘नए बने अपने’ ही काफी होते हैं । हैरानी तो तब होती है , जब ‘जिसकी’ वजह से पहचान होती है , जिसकी वजह से वजूद होता है , उस पहचान, उस वजूद के निशान को बहकावे में आ कर मिटाने और हटाने पर ‘अपने’ ही आमादा हो जाते हैं । तब ‘विनाशक’ ही आँख नाक और कान बन बुद्धि विवेक हर लेता है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)