उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने चुनावी तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। पार्टी नेतृत्व अब जमीनी स्तर पर संगठन और रणनीति को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
20 जनवरी को लखनऊ में होगी अहम बैठक
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 20 जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि यह बैठक 2027 विधानसभा चुनाव की औपचारिक तैयारियों की शुरुआत है।
विधानसभा क्षेत्रों की रिपोर्ट और रणनीति पर मंथन
बैठक के दौरान अखिलेश यादव सांसदों से उनके-अपने संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों की विस्तृत रिपोर्ट लेंगे। इसमें संगठन की स्थिति, जनाधार, स्थानीय मुद्दों और संभावनाओं पर चर्चा होगी। इसके साथ ही आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति और रोडमैप पर भी गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।
सांसदों का रिपोर्ट कार्ड और बजट सत्र की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने अपने सांसदों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किया है, जिसकी समीक्षा इस बैठक में की जाएगी। इसके अलावा संसद के आगामी बजट सत्र को लेकर पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि सपा के पास वर्तमान में लोकसभा में 37 और राज्यसभा में 4 सांसद हैं। ऐसे में 20 जनवरी को होने वाली यह बैठक पार्टी के लिए राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।











































