‘कई कालनेमि होंगे, जो धर्म की आड़ में सनातन को कमजोर करने की साजिश रच रहे…’, शंकराचार्य विवाद पर भड़के सीएम योगी

UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रयागराज (Prayagaraj) के माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ हुई घटना पर कड़ा रुख अपनाया है। हरियाणा के सोनीपत में नाथ पंथ की एक बड़ी सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश रच रहे होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी सन्यासी के लिए राष्ट्र और धर्म से बड़ा कुछ नहीं होता।

सीएम योगी बोले

सीएम योगी ने कहा कि, एक योगी, एक संत के लिए, एक संन्यासी के लिए धर्म और राष्ट्र से बड़ा कुछ नहीं है। उनकी व्यक्तिगत प्रॉपर्टी कुछ नहीं होती, धर्म ही उनकी प्रॉपर्टी, राष्ट्र ही उनका स्वाभिमान है। योगी आदित्यनाथ ने यह भी चेतावनी दी कि ,कई ऐसे ‘कालनेमि’ होंगे, जो धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश रच रहे होंगे,हमें उनसे सावधान रहना होगा।

Also Read: UP: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को प्रयागराज मेला में आजीवन प्रतिबंध की चेतावनी, नया नोटिस जारी

शंकराचार्य विवाद पर इशारा

सीएम का यह बयान माघ मेले में पुलिस और शंकराचार्य के बीच हुए विवाद की ओर इशारा करता है। उन्होंने कहा कि संतों और सन्यासियों के प्रति सम्मान हर भारतीय का कर्तव्य है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग सन्यासियों के बीच विभाजन पैदा करने का प्रयास करेंगे, वे सनातन धर्म के दुश्मन हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.