देश के युवाओं के सपनों को नई दिशा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वें रोजगार मेले के माध्यम से एक खास संदेश दिया। शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने देशभर के विभिन्न सरकारी विभागों में 61,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह आयोजन केवल रोजगार वितरण का कार्यक्रम नहीं था, बल्कि इसे विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी का औपचारिक आमंत्रण बताया गया। पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, साल 2026 उनके जीवन में नई शुरुआत, नया संकल्प और नया बसंत लेकर आया है। ये भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की
दिशा में एक मजबूत कदम है।
पीएम मोदी ने शनिवार को वर्चुअली 18वें रोजगार मेले में युवाओं को 61 हजार जॉब लेटर बांटे। ये नियुक्ति गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में की गई है। रोजगार मेले का आयोजन देश के 45 जगहों पर किया जा रहा है।
Also read:लखनऊ: यूपी दिवस के अवसर पर CM योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं
पीएम ने क्या कहा
पीएम ने वर्चुअली संबोधन में कहा कि युवाओं को नए अवसर मिलें, ये हमारा प्रयास है। देशभर के स्टार्टअप में महिलाएं आगे हैं। कई स्टार्टअप में तो वे हेड हैं। महिला स्वरोजगार की दर में 15% की बढ़ोतरी हुई है।
मिशन मोड पर सरकारी भर्तियां
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, रोजगार मेला अब एक संस्था का रूप ले चुका है। इसका उद्देश्य सिर्फ नियुक्तियां देना नहीं, बल्कि सरकारी भर्तियों को मिशन मोड में समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करना है। उन्होंने बताया कि, अक्टूबर 2022 में शुरू हुई इस पहल के तहत अब तक 11 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी सेवाओं में नियुक्ति मिल चुकी है, जो भारत के इतिहास में सबसे बड़े सरकारी भर्ती अभियानों में शामिल है।
भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में एक
प्रधानमंत्री ने कहा कि, भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है और यही भारत की सबसे बड़ी ताकत है। सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि युवाओं के लिए देश और विदेश दोनों स्तरों पर नए अवसर बनें।
रोजगार मेला की शुरूआत कब हुई
पिछला रोजगार मेला 24 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। अब तक 11 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल चुका है।
INPUT-ANANYA MISHRA











































