गोरखपुर में AIIMS में वसंत पंचमी का वसंतोत्सव के रूप में आयोजन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गोरखपुर में 23 एवं 24 जनवरी को वसंत पंचमी के पावन अवसर पर वसंतोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्थान की दूरदर्शी मार्गदर्शिका, मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता के नेतृत्व एवं प्रेरणा से संपन्न हुआ।

वसंतोत्सव के प्रथम दिन सर्वप्रथम कार्यकारी निदेशक डॉ विभा दत्ता द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापना एवं पूजा अर्चना से हुआ, जिसमें संस्थान के सभी संकाय सदस्य एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इसके पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसने आध्यात्मिक वातावरण को और भी गरिमामय बना दिया।

द्वितीय दिन के कार्यक्रमों में रंगोली प्रतियोगिता, पतंग निर्माण, गायन प्रतियोगिता और विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

Also read:भारत सरकार ने असंगठित श्रमिकों और लघु व्यापारियों के लिए विशेष अभियान शुरी किया

इस आयोजन की समस्त व्यवस्थाओं का दायित्व एमबीबीएस के प्रथम व द्वितीय बैच 2024 एवं 2025 के विद्यार्थियों ने स्वयं पहल करते हुए सफलतापूर्वक निभाया, जो उनके, सहयोग एवं संगठन क्षमता को दर्शाता है।संस्थान की कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने इस अवसर पर कहा कि एम्स गोरखपुर में शिक्षा का उद्देश्य केवल उत्कृष्ट चिकित्सक तैयार करना नहीं, बल्कि ऐसे संवेदनशील, नैतिक और संस्कारवान डॉक्टर गढ़ना है जो आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के साथ भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को आत्मसात कर सकें। माँ सरस्वती की पूजा जैसे आयोजन विद्यार्थियों में ज्ञान के प्रति विनम्रता, अनुशासन, करुणा एवं सेवा-भाव का विकास करते हैं

वसंतोत्सव का यह आयोजन एम्स गोरखपुर में शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन का सशक्त उदाहरण रहा।आधुनिक चिकित्सा शिक्षा और भारतीय सांस्कृतिक चेतना का यह समन्वय, भविष्य के चिकित्सकों को तकनीकी रूप से दक्ष, नैतिक रूप से सुदृढ़ और सामाजिक रूप से उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

INPUT-ANANYA MISHRA

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)