‘कुछ लोग जागकर भी मदहोश रहते…’, सीएम योगी के 12 बजे उठने वाले बयान पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार

UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। योगी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो व्यक्ति 12 बजे सोकर उठता हो, उसे गरीबों की चिंता करने की फुर्सत कहां होगी। इस पर अखिलेश ने जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग नींद से तो जाग जाते हैं, लेकिन उनकी आंखें पूरे दिन बंद रहती हैं और वे होश में नहीं रहते।

जागकर भी मदहोश लोग

अखिलेश यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे लोग जागने के बाद भी मदहोशी की हालत में रहते हैं और सच्चाई देखना नहीं चाहते। उन्होंने इशारों-इशारों में सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में बैठे कुछ लोग वास्तविक समस्याओं से आंख मूंदे हुए हैं, चाहे वे जागते हुए ही क्यों न हों।

Also Read: ‘एक बार खंभा और गाड़ूंगा जरूर, क्योंकि जनता ने मुझे रिटायर नहीं किया…’, गोंडा में भड़के बृजभूषण शरण सिंह, बोले – मैं सांसद पद से ऊपर उठ चुका हूँ

माघ मेले और संत विवाद पर टिप्पणी

इस दौरान अखिलेश यादव ने माघ मेले में अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े विवाद पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने सतुआ बाबा और बथुआ बाबा के नाम सुने हैं और मजाकिया लहजे में जोड़ा कि फिलहाल तो बथुआ का ही मौसम है। इस बयान को भी सत्ता पक्ष पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है।

कार्यकर्ताओं को दी सावधानी की सलाह

अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि विज्ञापनों के जरिए लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश को संविधान के रास्ते पर चलना चाहिए और फैसले भी उसी के तहत होने चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने धार्मिक पदों और संस्थाओं के सामने भी संकट खड़ा कर दिया है और शिक्षा सुधार के नाम पर झूठ फैलाया जा रहा है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)