Lucknow News: सूबे की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस समय हड़कम्प मच गया जब एक डब्बे के अंदर एक नवजात का शव बरामद किया गया. ये शव कूरियर करने के लिए लाया गया था. शव मिलने से कार्गो कर्मचारियों में दहशत फैल गई. आनन फानन में एयरपोर्ट के कार्गो कर्मचारियों ने सीआईएसएफ को सूचना दी. कूरियर ले कर आए युवक को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया. सीआईएसएफ मामले की जांच कर रही है. हांलांकि कूरियर लेकर आया युवक नवजात के शव के बारे में कुछ नहीं बता सका.
लखनऊ एयरपोर्ट में कार्गो कर्मचारी रोज की तरह मंगलवार को भी सुबह कार्गो के लिए बुक होने वाले सामानों की स्केनिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक प्राइवेट कम्पनी का कूरियर एजेन्ट कार्गो के जरिये सामान बुक कराने आया.कार्गो स्टाफ द्वारा जब उसके द्वारा बुक कराये गये सामान की स्केनिंग की गई तो प्लास्टिक के एक डिब्बे के अन्दर एक नवजात का शव स्कैनिंग मशीन में डिटेक्ट हुआ. कार्गो कर्मचारियों द्वारा पैकेट खोले जाने पर उसमें लगभग 1 महीने के बच्चें का शव मिला. यह देख कार्गो कर्मचारियों को होश उड गये. आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस और सीआईएसएफ को दी गई. फिलहाल कोरियर कम्पनी का कर्मचारी उक्त डिब्बे तथा शव के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका है.
वहीं इस मामले पर चौकी प्रभारी, चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कहा, “लखनऊ एयरपोर्ट कार्गो परिसर में नवजात का शव मिला है इसके बारे में कोरियर कराने आये व्यक्ति से पूछताछ की जा रही हैं. फिलहाल किसी व्यक्ति द्वारा नवजात के शव को परीक्षण कराने के लिए मुम्बई भेजने की बात सामने आ रही है, लेकिन इसके सम्बन्ध में हवाई मार्ग से जाने वाले कोई कागजात कोरियर एजेन्ट नहीं दिखा पाया है. फिलहाल मामले की जॉच पड़ताल जारी है.”
Also Read: महाकुम्भ नहीं अब जिला महाकुम्भ कहिए, आस्था के मेले को मिला जिला का दर्जा, जानिए अब क्या पड़ा नाम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )