बॉलीवुड: इंडस्ट्री के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल जिन्होंने बॉलीवुड में कई तरह की एक्शन फिल्में की हैं. विद्युत की फिल्में हर बार एक अलग लेवल की होती हैं. साथ ही इनके जानलेवा स्टंट्स को देखकर हर कोई इनकी फिटनेस और मार्शल आर्ट का फैन हो जाता है. विद्युत सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं. इन दिनों भी विद्युत जामवाल ने एक जबरदस्त हैरतअंगेज स्टंट्स वीडियो शेयर कर हर किसी को हैरत में डाल दिया है. फिटनेस, लोगों के मनोरंजन और उन्हें प्रेरित करते हुए विद्युत जामवाल ने हैरतअंगेज स्टंट्स वाला वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने ऐसे कुछ वीडियो शेयर किये हैं जिनको देखकर आप अपने दांतों तले उंगलियां चबा लिए हैं. उन्होंने बियर बॉटल पुश अप्स, चक्रासन, पानी पर चलना, अपने हाथ की तेज गति से कई मोमबत्तियों को बुझाना, चलती हुई एस्केलेटर पर पुश अप करना, तीन बॉटल्स के ढक्कन को एक ही झटके में अपने पैरों से खोलना, अपनी मुट्ठी में एक अंडे को दबाते हुए ईंटों को हाथ से तोड़ना, यह सब विद्युत एक वीडियो में करते नजर आ रहे हैं.
10 पीपल यु डोंट वांट टू मेस विथ” में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मैन v/s वाइल्ड फेम के बेयर ग्रिल्स के साथ अपना नाम दर्ज कर विद्युत इस लिस्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय अभिनेता का गौरव हासिल कर चुके हैं. वे एकमात्र ऐसे भारतीय अभिनेता है जिनके चैट शो एक्स-रेड बाय विद्युत पर उन्होंने एक्शन लेजेंड्स को आमंत्रित कर उनसे दिलचस्प बातें की.
Also Read: मोनालिसा ने डेनिम शॉर्ट ड्रेस में बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, देखें PICTURES
Also Read: अश्लील केक के बाद अब निया शर्मा ने शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें, बोलीं- अब फिर से ड्रामा मत करना
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )