बॉलीवुड: ईद के मौके पर राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई, जिसके बाद से कुछ लोगों ने फिल्म की आलोचनाएं की तो कुछ लोगों ने राधे की तारीफें की. हालांकि, फिल्म को IMDB में काफी कम रेटिंग्स मिली और राधे सबसे खराब फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. वहीं, इन सबके बीच अब सलमान खान ने अपना रिएक्शन दिया है.
ख़बरों के अनुसार, के हवाले से एक ताजा साक्षात्कार में सलमान खान ने फिल्म राधे के रिव्यू को लेकर कहा ‘इस उम्र में मैं कम उम्र के हीरो की भूमिका निभा रहा हूं. 55 साल की उम्र में 14-15 की उम्र वाला काम कर रहा हूं, क्योंकि मेरे सामने टाइगर श्रॉफ जैसी यंग जेनरेशन है. वरुण धवन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और आयुष शर्मा के सामने मुझे अधिक मेहनत करनी है.’

एक्टर सलमान ने आगे कहा, ‘मैं अपने काम को 9-5 जॉब की तरह नहीं लेता, बल्कि 24×7 मेहनत करता हूं. मेरी फिल्म राधे अगर दर्शकों को पसंद नहीं आती और फ्लॉप हो जाती है तो अगली फिल्म में और मेहनत करूंगा. मुझे लगता है कि जब आप अपना खून-पसीना किसी चीज में लगाते हो और अपना बेस्ट देते हो, तो ऑडियंस भी तुम्हारी मेहनत समझती है. वह इसकी सराहना भी करती है.’
Also Read: नेपोटिज़्म पर मल्लिका शेरावत बोलीं- हम हर फिल्म के लिए ऑडिशन देते हैं, लेकिन स्टार किड्स नहीं
आपको बता दें सलमान ने राधे को अपनी प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स के लिए खुद बनाया है. राधे फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, गौतम गुलाटी, रणदीप हुड्डा नजर आ रहे हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )