यूपी: एडेड जूनियर हाईस्कूलों के लिए जल्द होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, होंगे कई बदलाव

उत्तर प्रदेश में अब जल्द ही एडेड जूनियर हाईस्कूलों की भर्ती को लेकर तैयारी शुरू हो रही है। दरअसल, स्कूल शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के बीएसए (BSA) से यहां पर रिक्त पदों के बारे में आंकड़ा मांगा है। विभाग की तरफ से जिलों में रिक्त पदों का डेटा जल्द से जल्द भरने के उद्देश्य से यह आंकड़ा मांगा गया है। इस सम्बन्ध में बीते 16 जून को ही लेटर लिखा गया था।


इसलिए उठाया जा रहा कदम

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में हजारों शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के पद खाली है। अब यहां पर भी भर्ती राज्य स्तर पर लिखित परीक्षा के माध्यम से ही कराई जाएगी। सरकार ने ऐसा कदम एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में प्रबंधतंत्र की मनमानी और भ्रष्टाचार रोकने के लिए शासन यह कदम उठाने की तैयारी कर रहा है।


बता दें कि प्रदेश में संचालित अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में सहायक अध्यापकों और प्रधानाध्यापकों के लिए रिक्त पदों को भरने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक ने पत्र जारी किया है। उनकी तरफ से सभी बीएसए को जारी पत्र में जिले में संचालित अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, अल्पसंख्यक विद्यालय, उच्चीकृत विद्यालय और हाईस्कूल की मान्यता वाले स्कूलों का भी डेटा मांगा गया है। 


इतने पद हैं रिक्त

प्रदेश भर में 3082 एडेड जूनियर हाईस्कूल हैं, जिनमें शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के लगभग 24000 पद हैं। यहां पर भर्ती होने वाले शिक्षकों के लिए अभी सिर्फ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) करना अनिवार्य कर रखा गया था। एनसीटीई ने जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता हासिल करने के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) करना अनिवार्य कर रखा गया है।


Also Read: ट्विटर पर महिला के लिए लिखीं घटिया बातें, चंद्रशेखर रावण पर कार्रवाई के लिए महिला आयोग ने DGP को लिखा पत्र


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )