यूपी: दंगा नियंत्रण के लिए विशेष बटालियन का होगा गठन, 3 महिला बटालियन की प्रक्रिया भी जारी, PAC को मिलेंगे 11 हजार नये जवान

उत्तर प्रदेश में अब सौहार्द बिगाड़ने वालों की खैर नहीं होगी. एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दंगाइयों और बवालियों से निपटने के लिए प्रदेश में पीएसी की विशेष बटालियन का गठन किया जाएगा, जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी होगी. मथुरा जिले के धर्मस्थलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह शुक्रवार को आगरा पहुंचे. उन्होंने ताज सुरक्षा में तैनात पीएसी के कैंप का जायजा लिया. इसके बाद 15वीं बटालियन पीएसी का दौरा किया. इस दौरान कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया.


Also Read: बांदा: UP-100 के राम और श्याम ने बचाई घायल युवक की जान, पीठ पर लेकर पहुंचाया अस्पताल


एक प्रेस कांफ्रेस में बातचीत के दौरान एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ‘जल्द ही दंगा नियंत्रण के लिए पीएसी की विशेष बटालियन का गठन किया. मेरठ में 6 बटालियन को विशेष बटालियन के रूप में चयनित किया गया, जिसे रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स (RRF) नाम दिया गया है. इसकी जल्द ही अधिसूचना भी जारी की जाएगी’.


Also Read: प्रतापगढ़: पुलिस की ड्यूटी और माँ के फर्ज को बखूबी निभाती महिला सिपाही


उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 8 जोन में आरआरएफ (RRF) की एक-एक बटालियन का गठन किया जाएगा. इसके साथ ही 3 महिला बटालियन की प्रक्रिया भी जारी है, जो कि लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में बननी हैं. वहीं, इस साल 11 हजार नये जवान पीएसी को मिल जाएंगे.


Also Read: महोबा: पुलिस जीप के सामने आया आवारा जानवरों का झुंड, ड्राइवर की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )