‘वोट न देने वालों का हिसाब-किताब होगा…’, शिवपाल के बयान पर बेटे आदित्य यादव ने दी सफाई, कही ये बात

उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में बीते दिनों सपा नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह यह कहते देखे जा रहे हैं कि वोट न देने वालों का हिसाब किताब होगा। अब शिवपाल के इस बयान पर उनके बेटे आदित्य यादव (Aditya Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई बयान शिवपाल यादव ने नहीं दिया है।

काट-छांटकर वायरल किया गया वीडियो

बदायूं स्थित सांसद धर्मेंद्र यादव के आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान आदित्य यादव ने कहा कि 25 सेकेंड का बयान काट-छांटकर वायरल किया गया है। यह आधा-अधूरा बयान समाजवादी पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रायोजित किया गया है। आदित्य यादव ने कहा कि अगर पूरा बयान सुनेंगे तो बात साफ हो जाएगी। बिसौली का वीडियो है, वहां की जनता ने जिन्हें सपा के टिकट पर विधायक चुना, वह पार्टी की नीतियों के विपरीत बीजेपी का साथ दे रहे हैं।

Also Read: लखनऊ: BJP में शामिल हुए पूर्व CM के बेटे अजय नरेश यादव, कहा- पीएम-सीएम की नीतियों से प्रभावित होकर आया हूं

उन्होंने लालच में राज्यसभा के चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोटिंग की। इसे लेकर ही शिवपाल सिंह यादव ने विस्तृत बयान दिया था। शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि जनता ने आशुतोष मौर्या को जिस उम्मीद के साथ वोट देकर बिसौली से विधायक चुना था, उन्होंने उस पर ही पानी फेर दिया है।

विधायक ने जनता के साथ विश्वासघात किया है। यह चुनाव ऐसे लोगों से हिसाब-किताब करने का है जो निजी फायदे के लिए पार्टी की विचारधारा के विपरीत काम कर रहे हैं। उनसे हिसाब- किताब करने की जरूरत है। आदित्य ने कहा कि वह भी इस बात को डंके की चोट पर कह रहे हैं कि जनता अब ऐसे नेताओं का हिसाब किताब कर दे जो अपनी पार्टी की विचारधारा से हटकर जनता को धोखा दे रहे हैं और उसका भरोसा तोड़ रहे हैं।

Also Read: सहारनपुर: PM मोदी ने कहा- कांग्रेस की सरकारें जो कई दशकों में नहीं कर पाई, वो BJP ने 10 साल में करके दिखाया

शिवपाल सिंह यादव ने कही थी ये बात

चुनावी जनसंपर्क सभा के दौरान का शिवपाल यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह कहते हैं कि हम सब का वोट मांगेंगे। जो देगा तो देगा, जो नहीं देगा तो अपने लोग हैं ही लाखों वोटो से जिताने के लिए। आगे कहते हैं कि जो वोट नहीं देगा, तो फिर हिसाब किताब भी होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )