UP में बाबा के बुलडोजर का खौफ!, पुलिस ने घर के सामने खड़ा किया बुलडोजर, रेप का आरोपी भागकर पहुंचा थाने

यूपी चुनाव में बुलडोजर को बतौर चुनावी मुद्दा देखा गया, अखिलेश यादव ने सीएम योगी को ‘बुलडोजर बाबा’ कहना शुरू कर दिया तो योगी ने “10 मार्च के बाद फिर बुलडोजर चलने लगेगा” कहकर इस मुद्दे पर आक्रामकर रूख अपनाया. वहीं योगी 2.0 का अभी शपथग्रहण भी नहीं हो पाया उससे पहले ही यूपी के बदमाशों में खौफ देखा जा रहा है. मामला प्रतापगढ़ (Pratapgarh) का है, यहां एक रेप का आरोपी फरार चल रहा था लेकिन पुलिस ने जैसे उसके घर के सामने बुलडोजर खड़ा किया वह तुरंत भागकर कोतवाली पहुंचा और सरेंडर कर दिया. पुलिस का यह तरीका इलाके में चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

दरअसल, अंतू थाना इलाके का एक युवक अपनी पत्नी के साथ प्रतापगढ़ जंक्शन के प्रतीक्षालय में ट्रेन का इंतजार कर रहा था. भोर में पति खाने पीने का सामान लेने बाहर गया और कुछ देर बाद वापस लौटा पत्नी वहां नहीं थी. इसके बाद वह उसे खोजने लगा. इधर-उधर खोजने के बाद वह शौचालय के भीतर पहुंचा तो पत्नी बेसुध अवस्था मे पड़ी. किसी तरह पत्नी को जब होश आया तो उसने बताया कि शौचालय में घुसने के संचालक शुभम मोदनवाल उर्फ अन्ना ने उसके साथ दुष्कर्म किया और भाग गया.

पुलिस ने आरोपी की खूब खोजबीन की लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार दे रहा था. इसी बीच पुलिस ने आरोपी के घर के सामने रविवार की रात में बुलडोजर खड़ा कर दिया. चेतावनी भी दी कि यदि वह 24 घंटे के भीतर सरेंडर नहीं करता है तो उसका मकान ध्वस्त कर दिया जाएगा. पुलिस की यह तरकीब काम कर गई और आरोपी शुभम ने भागकर कोतवाली पहुंचा और खुद सरेंडर कर दिया.

Also Read: ‘BJP को वोट दिया, योगी जी मुफ्त राशन दे रहे, तीन तलाक खत्म किया’.. सुनते ही भड़का शौहर, सपा को नहीं दिया वोट तो घर से निकाला

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )