मॉस्को की एक हैरान कर देना वाला सामने आया है जहां एक मॉडल ने पुलिस ऑफिसर पर ही हमला कर दिया. रूस की एक इंस्टाग्राम मॉडल के पास ड्राइविंग लाइसिंस न होने की वजह से पुलिस ने कार्रवाई करने चाही और मॉडल को सड़क पर रोका तब मॉडल ने हरकत की. ड्राइविंग लाइसेंस न होने के अपराध के बाद मॉडल ने पुलिस अधिकारी पर रोड रेज अटैक किया. दरअसल पुलिस ने मॉस्को में मॉडल की मर्सिडीज को जब ट्रैफिक पुलिस वालो ने रोक तो वह गुस्से में तमतमा गई और ट्रैफिक पुलिस वाले पर ही हमला कर दिया.
Also Read: संभल: गाय काट रहे 6 युवकों को पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 14 जिंदा गोवंश बरामद
इस दौरान 24वर्षीय मॉडल को जब ट्रैफिक पुलिस वालों ने रोका तो मॉडल हिंसक हो गई और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को लात मारकर भागने की कोशिश की. इस हरकत से मॉस्को में सभी मॉडल निंदा कर रहे हैं. यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मॉडल ने महिला पर लगे आरोपों को हटाने के लिए सेक्स करने का ऑफर भी दिया.
Also Read: पुजारियों ने ‘गोकशी’ रोकने के लिए उठाई आवाज तो जीभ काटकर धड़ से अलग कर दी गर्दन
हालांकि पुलिस ने इस मामले में कड़ा एक्शन लिया और महिला के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला पर पहले भी लाइसेंस संबंधी आरोप थे और उस पर गाड़ी चलाने पर बैन था. इन सबके बावजूद मॉडल धड़ल्ले से गाड़ी चल रही थी. स्थानीय मीडिया के अनुसार बाद में मॉडल कैमरे से खुद को छिपाती नजर आईं.