J&K: पुलिस की नई तरकीब से भौंचक्‍के रह गए पत्थरबाज, नकली पत्थरबाज बनकर असली को पकड़ लाये

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पथराव के पीछे के असली गुनाहगारों को गिरफ्तार करने के लिए शुक्रवार को एक नई रणनीति अपनाई. शुक्रवार को कश्मीर में जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान कुछ पुलिस कर्मी भेष बदलकर भीड़ में शामिल हो गए और इस पथराव कर रहे दो पत्थरबाजों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि यह दो पत्थरबाज सुरक्षाबलों पर पथराव कर रही भीड़ की अगुवाई कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए यह रणनीति बनाई.

 

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को श्रीनगर में जुमे की नमाज के बाद भीड़ ने पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों पर पथराव करना शुरू कर दिया, लेकिन दूसरी ओर से कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की गयी. इस बीच ना ही सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ पर आंसू गैस का कोई गोला दागा और ना ही लाठीचार्ज किया.

 

घाटी में पत्थरबाज सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. इस सिरदर्दी को खत्म करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने कुछ जवानों को इनसे निपटने के लिए तैयार किया है. रणनीति के तरह ये जवान सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर पत्थरबाजी कर रहे पत्थरबाजों के झुंड में भेष बदलकर शामिल हो जाएंगे. ताकि ये नकली पत्थरबाज (जवान) पथराव के पीछे के असली गुनाहगारों को गिरफ्तार किया जा सके.

 

अगुवाई कर रहे 2 पत्थरबाज गिरफ्तार

हिंसा के बीच जब कई लोगों के घायल होने के बाद पुलिस ने भीड़ का नेतृत्व कर रहे दो पत्थरबाजों की पहचान कर ली और फिर तय रणनीति के तहत आंसू गैस का एक गोला दागा गया, जिसके बाद भीड़ में छिपे पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे दो पत्थरबाजों को गिरफ्तार कर लिया और फिर उन्हें थाने ले गए. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने लोगों को डराने के लिए हाथ में खिलौने वाली बंदूक ले रखी थी.

 

कार्रवाई के बाद तत्काल खत्म हुए प्रदर्शन

इस रणनीति के कारण पत्थरबाजों के दल में शामिल लोग भौचक्के रह गए और इन लोगों ने तत्काल अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया. बता दें कि शुक्रवार को कश्मीर के कई इलाकों में हिंसा की घटनाएं हुईं. जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को हुए इन प्रदर्शनों में 100 से अधिक लोग घायल हुए, जिसके बाद तनाव को देखते हुए कई इलाकों में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती भी की गई. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को भी बैन रखा गया.

 

Also Read: श्रीनगर में बकरीद की नमाज़ के बाद सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी, ISIS के झंडों के साथ लगाए जा रहे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )