भारतीय सेना की कड़ी चेतावनी- आतंकी बेटों का सरेंडर कराएं कश्मीरी माताएं वरना जो कश्‍मीर में घुसेगा वो मारा जाएगा

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की पूरी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई. इस कांफ्रेंस के दौरान सेना के ऑफिसर चिनार कॉप्स के काप्स कमांडर कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने बताया कि उन्होंने जवानों पर हुए आतंकी हमले के 100 घंटे के भीतर ही इसके दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया.


Also Read: लखनऊ: अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ तहरीर, राष्ट्र ध्वज के अपमान के आरोप में कार्यवाई की मांग


प्रेस कांफ्रेंस में दिखा लेफ्टिनेंट जनरल का कड़ा रुख

पुलवामा आतंकी हमले और एनकाउंटर को लेकर मंगलवार को भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस की साझा प्रेस कांफ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लन, जीओसी, 15वीं कोर ने आतंकियों और उनके सरपरस्‍तों को कड़ी चेतावनी देते हुए भारतीय सुरक्षाबलों के कड़े इरादों को भी जाहिर किया. ढिल्लन ने कहा- ‘न जाने कितने गाजी आए, कितने चले गए’.


Also Read: भारतीय सेना के लिए बनेगी विशेष तरह के कपड़े की वर्दी, बेअसर होगा पत्थरों और चाकू का वार


आतंकियों के लिए कंवलजीत ढिल्‍लन की कड़ी चेतावनी

मंगलवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत ढिल्‍लन ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा- ‘सीमा पार से जो भी कश्‍मीर में घुसेगा, मारा जाएगा. जो कश्‍मीर में घुसेगा, जिंदा नहीं लौटेगा. आतंकी वारदातों में शामिल लोगों पर कोई रहमदिली नहीं दिखाएंगे. कश्मीर में जो बंदूक उठाएगा, मारा जाएगा’. उन्होंने कहा कि आतंक के रास्‍ते पर निकले लोगों को भारतीय सेना का ये सख्‍त संदेश है. पुलवामा हमले में 100 प्रतिशत आईएसआई (ISI) और पाकिस्‍तानी सेना का ही हाथ है. जैश-ए-मोहम्‍मद को पाकिस्‍तानी सेना और आईएसआई ही कंट्रोल करती है. सेना के अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि जिन माताओं के बच्चे भटक गए हैं यह उनकी जिम्मेदारी है कि उन्हें समझाकर आत्मसमर्पण कराएं. इसके लिए सरकार की पॉलिसी भी है.




Also Read: मुरादाबाद: श्रद्धांजलि सभा में छात्र अब्बास अचानक चिल्लाने लगा ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’, छात्रों ने कर दी जमकर पिटाई


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )