UP: अखिलेश यादव ने CBI को लिखित में भेजा जवाब, बोले- सभी को पता है कौन भिजवा रहा समन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गुरुवार को यानी आज सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने लिखित में सीबीआई को जवाब भेजा है। सीबीआई ने पांच साल पुराने अवैध खनन मामले में उन्हें दिल्ली में बतौर गवाह पूछताछ के लिए बुलाया था। सपा चीफ ने कहा कि सभी को पता है कि समन कौन भिजवा रहा है।

इस समय सबसे ज्यादा घबराई हुई है बीजेपी

इस दौरान अखिलेश यादव ने सवाल किया कि 2019 के बाद पिछले पांच सालों में कोई जानकारी क्यों नहीं मांगी गई? उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि जब चुनाव आएगा, तब नोटिस भी आएगा। बीजेपी इस समय सबसे ज्यादा कमजोर है, वह घबराई हुई है।

Also Read: UP: समाजवादी पार्टी में शामिल हुए BSP के कद्दावर नेता गुड्डू जमाली, अखिलेश ने कहा- बढ़ता जा रहा PDA परिवार

यही नहीं, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को मनोज पांडेय को डिप्टी सीएम बना देना चाहिए। बीजेपी तो एक्सचेंज के थीम पर चलती है। दिनेश शर्मा हटे तो उनकी जगह किसी और ने ले ली। अब इनका नंबर है।

जानबूझकर लीक कराया गया पेपर

वहीं, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर भी सपा प्रमुख ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने जानबूझकर पेपर लीक कराया है। सरकार की नीयत ठीक नहीं है। नौकरी देंगे तो आरक्षण देना पड़ेगा। आरक्षण देना पड़ेगा तो पीडीए मजबूत होगा।

अखिलेश ने कहा कि अग्निवीर इसलिए लाई गई है कि सरकार पीडीए परिवार की आर्थिक रूप से कमजोर करना चाहती है। आप विधायकों को पैकेज दे सकते हैं। मगर जनता को पैकेज नहीं दे सकते हैं। हमने किसी को नहीं रोका दर्शन करने मत जाओ। वह लोग गलत बयानबाजी कर रहे हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )