लखनऊ बिल्डिंग हादसा: प्रॉपर्टी मालिक और सपा MLA शाहिर मंजूर का बेटा नवाजिश हिरासत में, इमारत थी अवैध

यूपी की राजधानी लखनऊ के वजीर हसन रोड स्थित में बहुमंजिला इमारत अलाया के ढहने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इसका संज्ञान लिया है. जहां एक ओर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है टी वहीं इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन भी शुरू हो गया है. मामले में सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को पुलिस ने मेरठ से हिरासत में लिया है. देर रात पूछताछ के बाद नवाजिश को लखनऊ रवाना किया गया.

दरअसल, अलाया अपार्टमेंट को यजदान बिल्डर ने बनाया था और इमारत की जमीन का एग्रीमेंट नवाजिश के नाम है. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने नवाजिश को हिरासत में लेने की पुष्टि की. उधर डीजीपी डीएस चौहान ने बताया कि अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. नवाजिश को हिरासत में लिया गया है. अभी हमारा पूरा ध्यान रेस्क्यू ऑपरेशन पर हैं. इस मामले में अभी एफआईआर करवाई जाएगी. जांच में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 14 लोगों को बचाया जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल्डिंग के मालिक सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंसूर के बेटे नवाजिश मंसूर को हिरासत में ले लिया गया. घटनास्थल पर आर्मी, NDRF-SDRF मौजूद है. सीएम योगी पल पल की अपडेट ले रहे हैं.

हादसे के कारणों का लगा रहे पता

अलाया अपार्टमेंट गिरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि कारणों का पता लगने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अभी हमारी प्राथमिकता घायलों को जीवित बचाने की है. उन्हें बेहतर उपचार मुहैया कराने की है. सभी घायलों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है.

महिला को सकुशल बाहर निकाला गया
रेस्क्यू के दौरान एक महिला को सकुशल बाहर निकाला गया. ndrf व sdrf ने ताली बजाकर किया स्वागत. 12 घण्टे के ऑपरेशन के बाद संख्या बढ़कर 14 हो गई हैं. किचन में फंसी एक महिला को बाहर निकाला गया.

सभी को निकाला जाएगा सकुशल-डीएस चौहान
डीजीपी डीएस चौहान का कहना है कि सभी को सकुशल निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए ड्रिल किया जा रहा है. डीजीपी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से बिल्डिंग गिरने की आशंका है.

तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हजरतगंज के वजीरगंज हसन रोड पर बने अलाया अपार्टमेंट के गिरने पर उसके भवन मालिक-मोहम्मद तारीफ, नवाज़िश शाहिद तथा साथ ही उस अपार्टमेंट के बनाए गए बिल्डर्स यजदान पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराया जाए. मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लखनऊ शहर में यजदान बिल्डर्स के द्वारा बनाई गई अन्य बिल्डिंगों का चिन्हाकन करके जांच करें तथा सर्वप्रथम दृष्टिया जांच करते हुए अवैध निर्माण की स्थिति मे तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाना प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए.

Also Read: बेंगलुरू के उद्यमियों ने की ‘योगी मॉडल’ की जमकर तारीफ, कहा- उत्तर प्रदेश में रोजगार की असीम संभावनाएं

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )