अलीगढ़ में RSS के नगर कार्यवाहक पर जानलेवा हमला, बोलेरो सवार बदमाशों ने घेरकर मारी गोली

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जनपद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाहक को देर रात बोलेरो सवार 2 बदमाशों ने गोली (Attack on RSS Member) मार दी। नगर कार्यवाहक दुकान बंद करके बाइक से अपने घर जा रहे थे। इस बीच मडराक टोल प्लाजा के पास बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनपर एक के बाद एक तीन फायर किए। वहीं, बदमाशों से बचने के लिए कार्यवाहक ने बाइक छोड़कर खेत की तरफ दौड़ लगा दी, जिसकी वजह से उनकी पीठ में एक गोली लगी। गोली उनके पीठ में लगकर रीढ़ की हड्डी में फंसी है।

घायल नगर कार्यवाहक ने भाई को फोन कर दी जानकारी

इस सनसनीखेज घटना की जानकारी उन्होंने खुद फोन कर अपने भाई को दी। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने घायल को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पूरा मामला मडाराक थाना क्षेत्र का है। मडराक थाना क्षेत्र के रहने वाले नवनीत कुमार मडराक के दाऊजी नगर के आरएसएस नगर कार्यवाहक है।

Also Read: लखनऊ में माफिया मुख्तार अंसारी की 8 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क, मां-बहन के नाम पर थे प्लाट

उनकी सासनीगेट थाना क्षेत्र के हाथरस अड्डे में पालतू पशुओं की दुकान भी है। हर दिन की तरह वह शुक्रवार को अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे। देर रात लगभग 12 बजे वह मडराक के मुकुंदपुर गांव के नजदीक टोल प्लाजा पर पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से एक बोलेरो ने उन्हें ओवरटेक किया और रोक लिया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कार से दो बदमाश उतरे और गाली गलौज करने लगे।

इसके बाद दोनों ने हथियार निकाल लिए। हथियार देखकर नवनीत बाइक छोड़कर खेतों की ओर दौड़े तो उन्होंने गोलियां चला दी। आरोपियों ने एक के बाद एक तीन फायर किए। जिसमें एक गोली उनकी पीठ में जा धंसी। उन्होंने खेतों में छिपकर चचेरे भाई को फोन किया। गोली चलाने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

Also Read: एटा: जलेसर दरगाह से हुए 99 करोड़ के गबन की अब EOW करेगी जांच, कमेटी ने चढ़ावे की रकम में की थी घपलेबाजी

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सांसद सतीश गौतम, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौके पर पहुंच गए। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। हालांकि, पुलिस अभी तक कार्यवाहक की बाइक और बैग बरामद नहीं कर पाई है। सीओ इगलास राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही गाड़ी की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )