यदि जयाप्रदा ने #MeToo कह दिया तो आजम खान सीधा जेल जायेंगे: अमर सिंह

देश में इस समय #MeToo मूवमेंट बड़ी तेजी से चल रहा है. तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर के ऊपर लगाए गए आरोपों के बाद बॉलीवुड के अभिनेता, नेता और पत्रकार हर किसी पर इसकी गाज गिरती नजर आ रही है. इसी #MeToo को लेकर राज्यसभा सांसद अमर सिंह के समाजवादी नेता आजम खान पर खुलासे से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है.

 

Also Read: सोशल मीडिया पर भगवान राम-लक्ष्मण को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट, भीम आर्मी का सदस्य गिरफ्तार

 

दरअसल, अमर सिंह हिन्दू युवा वाहिनी भारत के कार्यक्रम के सिलसिले में मंगलवार को फिरोजाबाद आये थे. अमर सिंह ने आजम खान पर हमला बोलते हुए कहा कि “देश में #MeeToo अभियान चल रहा है. यदि जयाप्रदा थाने चली गईं तो आजम जेल रोड वाले आवास से सीधे जेल जाएंगे”

 

Also Read: योगी और मोदी मेरी जान के प्यासे, मरने के बाद श्रद्धांजलि देने आयेंगे: महंत स्वामी परमहंस दास

 

बता दें जयाप्रदा और आजम खान को लेकर अमर सिंह इससे पहले भी कुछ ऐसे ही आरोप लगा चुके हैं. अमर सिंह ने इसी साल सितंबर महीने में कहा था कि बंद गाड़ी में आजम ने फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के साथ जो किया उसको लेकर जयाप्रदा अगर पुलिस के पास चली जायें तो आजम जेल चले जायेंगे.

 

Also Read: लखनऊ: अमर सिंह ने आजम खान के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, दंगा भड़काने से लेकर लगाये कई गंभीर आरोप

 

अमर सिंह के आरोपों में कितना दम है यह तो वही जानें लेकिन सियासी महकमों में खलबली मचाने के लिए इतना काफी था. अमर सिंह ने आजम खान पर उनकी बेटियों को तेजाब से जलाने और पत्नी के लिए गंदे शब्दों के प्रयोग करने जैसे बयानों का आरोप लगाया है. आजम खान की गिरफ़्तारी के लिए अमर सिंह दिल्ली से लखनऊ तक की एफआइआर यात्रा निकाल रहे हैं जिसके अनुसार लखनऊ पहुंचकर आजम के खिलाफ तहरीर दी जायेगी.

 

Also Read: सपा छोड़ शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा में शामिल होंगे आज़म खान, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )