अमेठी: कांग्रेस कार्यालय के बाहर के बाहर लगे पोस्टर, लिखा- अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार

उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Lok Sabha Seat) पर अभी तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। इस सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। वहीं, अब अमेठी कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर्स (Robert Vadra Posters) ने नया सियासी माहौल बना दिया है।

रॉबर्ट वाड्रा ने जताई थी चुनाव लड़ने की इच्छा

मिली जानकारी के अनुसार, अमेठी के गौरीगंज में कांग्रेस के कार्यालय के बाहर रॉबर्ट वाड्रा के नाम के पोस्टर्स लगे हैं, जिसमें लिखा है- अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अब की बार। यह पोस्टर्स किसने लगवाए और किसने छपवाए इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। पोस्टर में निवेदक के नाम के रूप में लिखा है- अमेठी की जनता।

दरअसल, बीते 4 अप्रैल को रॉबर्ट वाड्रा का एक बयान आया था कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं अपना पहला राजनीतिक कदम अमेठी में रखूं और यहां से सांसद बनूं। क्योंकि 1999 में प्रियंका गांधी के साथ जब चुनाव प्रचार किया तो वह अमेठी ही थी। उस समय की राजनीति अलग थी। उन्होंने कहा था कि मैं भी राजनीति में आने का इच्छुक हूं। सही समय आने पर इसका निर्णय लेंगे।

Also Read: अलीगढ़: PM मोदी ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ, बोले- आपकी संपत्ति पर है इंडी गठबंधन की नजर

वहीं, एक दिन पहले स्मृति ईरानी ने कहा था कि जीजा जी की नजर सीट पर है, साले साहब (राहुल गांधी) क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि एक वक्त था, जब बसों में यात्रा करने वाले अपनी सीट पर निशानी के तौर पर रूमाल छोड़ देते थे। जिससे उस पर कई न बैठे। राहुल गांधी भी अपनी सीट पर रूमाल से निशान लगाने आएंगे, क्योंकि उनके जीजा की नजर इस सीट पर है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )