बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन इस सदी के सबसे महान कलाकार में से एक हैं. अमिताभ बच्चन के चाहने वालों की संख्या करोड़ो में है. लेकिन बुरी खबर है की सोमवार को किसी ने अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया. हैकर्स ने उनके ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर बदल कर उसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी. इतनी ही नहीं हैकर्स ने अमिताभ के अकाउंट पर उनका बायो भी बदल दिया और उनके में लिखा, “Love Pakistan”
इस घटना के बारे में फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल किसने हैक किया है, लेकिन इमरान की पिक्चर और पाकिस्तान से लगाव को देखते हुए साफ जाहिर हो रहा है कि हैकर्स पाकिस्तान समर्थित हो सकता है. फिलहाल साइबर सेल ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट को कब और किसने हैक किया था.
हैकर ने अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद लिखा, “ये पूरी दूनिया के लिए एक जरूरी संदेश है. हम टर्किश फुटबॉलर के प्रति आइसलैंड रिपब्लिक के रवैया की निंदा करते हैं. हम प्यार से बात करते हैं, लेकिन हम बड़ी सी छड़ी रखते हैं.”
आगे हैकर ने लिखा- “हम बता दें कि एक बड़ा साइबर अटैक होने वाला है. इसके बाद हैकर ने अपना लोगो शेयर किया है. हैकर ने अमिताभ बच्चन का बायो भी बदल दिया है. हैकर ने लिखा- एक्टर, खैर कुछ लोग अभी भी ऐसा कहते हैं. पाकिस्तान को प्यार.”
Also Read: सुरभि चंदना का कातिलाना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें बोल्ड अवतार
मालूम हो कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और वे ट्विटर अकाउंट के जरिए अपने विचारों को लोगों तक पहुंचाते नजर आते हैं. उनके ट्विटर अकाउंट पर 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
इससे पहले साल 2015 में भी अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही ट्वीट के जरिए दी थी. उन्होंने लिखा था- ‘मेरा ट्विटर हैंडल हैक हो गया, सेक्स साइट्स को प्लांट किया गया. जिसने भी ये किया है मैं उससे कहना चाहता हूं कि किसी और इंसान पर ट्राई करो, मुझे इन सबकी जरूरत नहीं है.’
Also Read:सनी लियोनी की Instagram पोस्ट ने मचाया तहलका, तस्वीरें देखकर आप भी हो जायेंगे दीवाने
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )