Home Politics अमरोहा: PM मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- पिछले 10 सालों...

अमरोहा: PM मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- पिछले 10 सालों में जो हुआ, वो ट्रेलर है, अभी देश को बहुत आगे ले जाना है

PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को यानी आज गजरौला में अमरोहा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। यही नहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 शहजादों की जोड़ी घूम रही है, उनकी फिल्म शूटिंग चल रही है। वह हमारी आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं।

‘सभी को मिलेगा पक्का घर, ये मोदी की गारंटी है’

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। ये लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का बहुत बड़ा दिन है। उन्होंने अनुरोध किया कि अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। 2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। इस चुनाव में आप का एक एक वोट भारत के भाग्य को सुनिश्चित करने वाला है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए टेक्सटाइल पार्क बना रही है। इसका लाभ भी अमरोहा के गारमेंट उद्योग को मिलेगा। इससे ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे। बीजेपी सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना व मुद्रा योजना का लभा भी यहां के लोगों को मिल रहा है। हमारी सरकार के पिछले 10 सालों में जो हुआ है, वो अभी ट्रेलर है। अभी तो हमें यूपी और देश को बहुत आगे लेकर जाना है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: यूपी की 8 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 12.66 प्रतिशत वोटिंग

पीएम मोदी ने कहा कि अब सभी को पक्का घर मिलेगा। यही मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि जब आप चुनाव प्रचार करने गांवों में जाएंगे वहां दो-चार लोग ऐसे मिल जाएंगे जिनको अभी घर और नल से जल योजना का लाभ नहीं मिला है। इसके अलावा कुछ लोगों को गैस कनेक्शन भी नहीं पहुंचा हो। अगर कोई छूट गया हो तो आप पूरे विश्वास के साथ कहना। तीसरी बार मोदी के आने के बाद जो बाकी काम रह गए वह भी पूरे हो जाएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange