राजधानी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में पिस्टल के दम पर गुंडई करने वाले आशीष पांडेय ने गुरुवार को एक वीडियो जारी करने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। दिल्ली के हयात होटल में पिस्टल दिखाकर दबंगई करने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही पिस्टल पांडेय यानी आशीष पांडेय की तलाश की जा रही थी। आशीष का कहा है कि अभी तक लोगों के सामने आधी सच्चाई ही है।
पिस्टल पांडेय ने वीडियो जारी कर दी सफाई
मिली जानकारी के मुताबिक, इस अक्टूबर की घटना के बाद से ही आशीष फरार चल रहा था। ऐसे में गुरुवार को वीडियो जारी कर उसने सफाई देते हुए कहा कि कि मेरे पास 20 सालों से लाइसेंसी पिस्टल है, मैंने अपनी सुरक्षा में पिस्टल निकाली थी। उसने कहा कि इस मामले में सिर्फ एक पक्ष की बात ही सुनी जा रही है। आशीष कहना है कि उसने लड़की के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया।
Also Read : 2019 में फिर आएगी भाजपा सरकार, राहुल का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज होगा: शलभ मणि त्रिपाठी
उसने कहा कि मैं कोर्ट में सरेंडर करूंगा, लेकिन मेरी लोगों से अपील है कि पहले सीसीटीवी फुटेज देख लें, उसके बाद निष्कर्ष निकालें। आशीष ने कहा कि मुझे ऐसे दिखाया जा रहा है जैसे मैं कोई आतंकी हू्ं। मेरे खिलाफ मीडिया ट्रायल किया गया। पूरे मामले में मेरी कोई गलती नहीं। मुझे न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है। मिली जानकारी के मुताबिक, आशीष पांडेय के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया था। वहीं, इस मामले में पुलिस ने पिस्टल का लाइसेंस रद्द करने की भी सिफारिश की है।
राजनीतिक परिवार से होना कोई गुनाह तो नहीं
आशीष का कहना है कि वह बिजनेस करता है और राजनीतिक परिवार से होना कोई गुनाह तो नहीं है। वहीं, इस मामले में आशीष के सरेंडर करने से पहले एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया था कि पूरे मामले में दिल्ली पुलिस की टीम का यूपी पुलिस सहयोग कर रही है। उन्होंने बताया था कि यूपी एसटीएफ भी संभावित जगहों पर छापेमारी कर सही थी।
Also Read : यूपी पुलिस में 95,000 पदों पर बंपर भर्ती, इस तारीख से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
वहीं दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी आशीष पांडे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। हालांकि जिस कोर्ट में आशीष ने गुरुवार को सरेंडर किया, उसके जज धर्मेंद्र सिंह आज छुट्टी पर रहे। जानकारी के मुताबिक, आशीष पांडेय को एक दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है।
ये है पूरा मामला
बता दें कि ये मामला 13-14 अक्टूबर की सुबह करीब 3:40 का है। सूत्रों के मुताबिक, होटल का असिस्टेंट सिक्योरिटी मैनेजर ने पुलिस के पास पहुंचकर बताया कि पी लेवल गेस्ट एलीवेटर एरिया के पास एक गेस्ट लेडीज वॉशरूम में घुस गया है। इस दौरान जब असिस्टेंट सिक्योरिटी मैनेजर जब लेडी गार्ड आशा के साथ वहां पहुंचा तो गेस्ट वॉशरूम के बाहर खड़ा था और वहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो रही थी। सूत्रों के मुताबिक, वॉशरूम में घुसने वाले के साथ एक महिला और दूसरी पार्टी के साथ तीन महिला और दो से तीन पुरुष थे।
Also Read: राहुल की हिंदुत्व वाली राह पर निकले राजबब्बर, यूपी कांग्रेस कार्यालय में किया कन्या पूजन
इसी बीच तीन महिलाएं बीएमडब्ल्यू में जाकर बैठ गईं। लेकिन बहस के दौरान आशीष पांडेय गाड़ी के पास गया और अंदर से पिस्टल लेकर दूसरे पक्ष को जान से मारने की धमकी दे रहा था। इस दौरान होटल स्टाफ ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराना चाहा। जिसके बाद पिस्टल दिखाते हुए आशीष वहां से चला गया।