Atiq Ashraf Murder: 15 अप्रैल, 2023 ये ही वो दिन था जब जिगाना पिस्टल से तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलिबारी कर माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed) की हत्या करदी. इस वारदात को रात 10 बजकर 35 मिनट पर उस वक्त अंजाम दिया गया, जब अतीक और अशरफ अस्पताल के बाहर मीडिया से बात कर रहे थे. अब अतीक-अशरफ का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने कई अहम खुलासे किए हैं.
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के मुताबिक अतीक अहमद व अशरफ अहमद को कुल 13 गोलियां लगी थीं, लेकिन दोनों के लिए सिर व माथे पर लगी पहली गोली ही घातक साबित हुई. इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई. इस गोली की वजह से आई गंभीर चोट से दोंनों की मौत हो गई.
डॉक्टर ने यह भी बताया कि अतीक अहमद को 8 जबकि अशरफ को 5 गोलियां लगीं. हालांकि पहली गोली ही उनके लिए घातक साबित हुई. अतीक काे सिर के बीचोबीच जबकि अशरफ को माथे के पास गोली लगी थी. इसके बाद भी गोलियां मारी गईं लेकिन पहली ही गोली दोनों के लिए जानलेवा साबित हुई. उधर एसआईटी ने घटना के दौरान मौके पर मौजूद रहे दो अन्य पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी कर बयान के लिए बुलाया है.
एसआईटी बयान दर्ज करने के साथ-साथ वैज्ञानिक साक्ष्यों के सहारे जांच को आगे बढ़ा रही है. सूत्रों का कहना है कि सीन रीक्रिएशन की फोरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है. अब बैलिस्टिक व अन्य जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अतीक के करीबी वकील से आज पूछताछ
उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस आज अतीक अहमद के करीबी वकील खान सौलत हनीफ से पूछताछ करेगी. पुलिस को CJI कोर्ट से खान सौलत हनीफ की कस्टडी रिमांड मिली है. वकील खान सौतल हनीफ फिलहाल प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है. उसके खिलाफ असद के फोन से सबूत मिले थे. असद के मोबाइल पर वकील खान सौलत हनीफ ने ही उमेश पाल की फोटो भेजी थी. ये तस्वीर व्हाट्सएप पर उमेश पाल की हत्या से चार दिन पहले भेजी गई थी.