अयोध्‍या केस में रहे मुस्लिम पक्ष के वकील बोले- शांति-सौहार्द हमेशा हिंदू बिगाड़ता है न कि मुसलमान, तालिबानी भाषा बोलता है RSS

अयोध्‍या केस (Ayodhya Case) में मुस्लिम पक्ष के वकील रहे राजीव धवन (Rajiv Dhawan) ने विवादित बयान दिया है. राजीव धवन ने अयोध्या मसले पर सुप्रीम फैसले (Ayodhya Case) के संदर्भ में कहा कि भारत में रहने वाले मुस्लिमों के साथ अन्याय हुआ है. इसके साथ ही वह यह भी कह गए कि देश की शांति और सौहार्द को हमेशा हिंदू ही बिगाड़ता है. मुस्लिमों ने ऐसा काम कभी नहीं किया है. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी जमकर निशाना साधा.


शांति मे बाधक हिन्दू, न कि मुसलमान

राजीव धवन ने कहा कि ‘सिर्फ हिंदुओं ही देश की शांति को नुकसान पहुंचाते हैं मुस्लिम ऐसा कभी नहीं करते.’ राजीव धवन ने कहा कि मुस्लिम पक्ष के लोग अयोध्या पर आए फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करेंगे और उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिमों के साथ अन्याय हुआ है. उन्होने कहा कि हकीकत में देश में शांति में खलल डालने के लिए अगर कोई जिम्मेदार है या शांति में खलल डालते हैं तो वो हिंदू हैं. मुसलमानों ने कभी भी शांति में खलल डालने का काम नहीं किया.


तालिबानी भषा बोलता है RSS

धवन ने कहा कि संघ परिवार तालिबान की तरह बात करता है! उन्‍होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अखलाक के लिए कौन जिम्मेदार है ? गौरी लंकेश के लिए कौन जिम्मेदार है ? गोवा में क्राइम के लिए और डाभोलकर के लिए कौन जिम्मेदार है ? इसके साथ ही राजीव धवन ने कहा कि 1934 में मस्जिद किसने गिराई, किसने लिंचिंग की, किसने हत्याएं की हैं ?


अयोध्या मामले पर SC के फैसले पर सवाल

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ऐतराज जताते हुए कहा कि अगर आप देखें तो फैसले में ये कहा गया है कि अयोध्या में उपयुक्त जगह पर पांच एकड़ जमीन दी जाए उसमें 67 एकड़ जमीन का जिक्र नहीं है. सच तो ये है कि मुसलमानों के साथ अन्याय हुआ है. अगर सही मायने में मुस्लिम समाज को न्याय देना है तो सुप्रीम कोर्ट को अपने फैसले को पलटने पर विचार करना चाहिए.


Also Read: देश के हर दो में से एक पुलिसकर्मी को लगता है कि मुसलमान आपराधिक प्रवृत्ति के होते हैं: सर्वे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )