उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) जनपद में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो गया है। 22 जनवारी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले इसे शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार यानी आज अयोध्या पहुंचे हुए हैं। वह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति का जायजा लेने आए हैं।
इस दौरान उन्होंने रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व राज्य मंत्री वीके सिंह भी मौजूद है। इसके बाद सीएम योगी के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री व जनरल वीके सिंह निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, Union Ministers Jyotiraditya Scindia and General VK Singh (Retd) at the Shri Ram Janmabhoomi Mandir construction site in Ayodhya, Uttar Pradesh pic.twitter.com/XbSrm02NYR
— ANI (@ANI) December 2, 2023
तीनों नेताओं ने मंदिर निर्माण के पहले कैसे यहां का काम खत्म हो और एयरपोर्ट शुरू हो इसकी जानकारी ली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस महीने में अयोध्या हवाईअड्डा पूरी तरह से तैयार हो जाए और अगले डेढ़ माह में देश में करीब आठ एयरपोर्ट हम लोग तैयार कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है। एयरपोर्ट के रनवे का काम शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है, जबकि टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य 95 प्रतिशत पूरा हो गया है। दिसंबर के मध्य तक अयोध्या एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो सकती है। सबसे पहले अयोध्या से राजधानी दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू होगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )