आजमगढ़: अखिलेश यादव बोले- दोनों शहजादे मिलकर देंगे ‘शह’ और ‘मात’, 4 जून को रिलीज होगी नई फिल्म

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को आजमगढ़ (Azamgarh) जनपद में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सपा प्रमुख ने कहा कि जो लोग शहजादे-शहजादे कहते हैं, इस बार दोनों शहजादे मिलकर ऐसी शह देंगे और जनता ऐसी मात देगी कि इनका पता भी नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह जनता का मूड है, इस बार 80 की 80 सीटें बीजेपी हार जाएगी। पूर्वांचल की जनता बीजेपी का पूरी तरह से सफाया करने का काम करेगी।

संविधान को खत्म करने वालों को हटाइए: अखिलेश

सपा चीफ ने कहा कि किसी को नहीं पता था कि रेल हवाई अड्डे, एलआईसी, बंदरगाह बिक जाएंगे। क्या किसी को पता था कि आधी रात को नोट बंद हो जाएंगे? अग्निवीर की तरह पुलिस की नौकरी भी 3 साल की हो जाएगी। आजमगढ़ वालों इस बार रुकना नहीं। छठवें चरण का चुनाव इन्हें न जाने कहां भगा देगा। हमारा रिश्ता यहां से नया नहीं है। ऐसा रिश्ता किसी का नहीं हो सकता है, जैसा हमारा रहा है।

उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र यादव के साथ अब तो गुड्डू जमाली भी आ गए हैं। पीडीए परिवार भी जुड़ गया है। 4 तारीख को नई फिल्म रिलीज होगी। बीजेपी संविधान खत्म करना चाहती है। मैं अपील करूंगा कि इसे समझें और सावधान रहें।

Also Read: अखिलेश के बयान पर PM मोदी का तंज, बोले- यूपी के 2 शहजादे देख रहें 79 सीटें जीतने का सपना

अखिलेश ने कहा कि सड़कें चौड़ी करनी हों या अस्पताल बनाने हों। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने ही ये काम किया था। आजमगढ़ का कभी भी सम्मान बढ़ाना होगा, तो वो भी करेंगे। बाकी का मामला तो जमाली देख ही लेंगे। आप संविधान को खत्म करने वालों को हटाइए।

140 करोड़ जतना 140 सीटों पर पहुंचा देगी

सपा प्रमुख ने कहा कि पीडीए की राजनीति पीड़ित दुखी अगड़े के लिए है। इसमें सभी समाज के लोग हैं। आजमगढ़ इस बार सबसे अच्छी जीत दिलाने जा रहा। ये लोग 400 पार नहीं, 400 हारने जा रहे हैं। इस बार मुख्यमंत्री उल्टे-पुल्टे मुख्यमंत्री है। छियालिस को छप्पन बोलते हैं, योग करते हैं तो डगमगाते हैं। मध्य प्रदेश राजस्थान को देखो, जब चाहा मुख्यमंत्री बदल दिया गया। सरकार जीतने के बाद प्रदेश की सत्ता भी बदल जाएगी। पहले 4 चरण से जो वोट पड़ना शुरू हुआ है, आने वाले 4 जून को जब परिणाम आएगा तो उनको 140 करोड़ देश की जनता 140 सीटों पर पहुंचा देगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)