बसपा ने ठुकराया भीम आर्मी का प्रस्ताव, चंद्रशेखर को बताया दलितों के मध्य भ्रम पैदा करने वाला

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने भीम आर्मी (Bhim Army) के प्रमुख चंद्रशेखर (Chandrashekhar) द्वारा मायावती (Mayawati) को लिखे गए एक पत्र को ‘दलितों के मध्य भ्रम पैदा करने वाला’ बताया. बसपा ने भीम आर्मी द्वारा सत्तारुढ़ भाजपा (BJP) से लड़ने के लिए भेजा गया संयुक्त रणनीति का प्रस्ताव ठुकरा दिया है.


Also Read: मायावती ने समाजवादी पार्टी को बताया मुस्लिम विरोधी, लगाए गंभीर आरोप


वरिष्ठ कार्यकर्ता ने कहा कि भीम आर्मी के दुष्प्रचार के जवाब में बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के दलित बहुल इलाकों में पहले से ही जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य और जिला इकाई के नेताओं को निर्देशित किया गया है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को चंद्रशेखर की दलितों को बांटने की योजना के बारे में जागरूक करें.


Also Read: प्रह्लाद मोदी ने दरगाह में चढ़ाई चादर, राम मंदिर को लेकर प्रधानमंत्री के भाई ने मांगी ये दुआ


हालांकि, मायावती ने पहले ही इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि यदि भीम आर्मी या कोई भी दलित संगठन वास्तव में समुदाय को सशक्त बनाने के लिए काम करना चाहते हैं तो उन्हें बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और बसपा के संस्थापक कांशीराम द्वारा शुरू किए गए आंदोलन को बसपा की अगुआई में आगे लेकर जाना चाहिए.


Also Read: यूपी: भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 7 PPS अफसरों को किया जबरन रिटायर


वहीं, चंद्रशेखर द्वारा मायावती को बुआ कहे जाने पर बसपा सुप्रीमो ने साफ कर दिया था कि उनका चंद्रशेखर के साथ कोई संबंध नहीं है. इससे पहले भी लोकसभा अभियान के दौरान मायावती ने दलितों को भीम आर्मी को लेकर सावधान किया था.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )