बाराबंकी गोलीकांड: आरोपी का बचाव कर रहे बीजेपी विधायक और बाराबंकी पुलिस, पीड़ित ने विधानसभा के सामने आत्मदाह करने की दी धमकी

बाराबंकी में बीते 30 अप्रैल को हुए गोलीकांड ने नया राजनीतिक मोड़ ले लिया है। दरअसल जिस शख्स को गोली लगी थी उसने बीजेपी विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का आरोप है कि सत्ता पक्ष के विधायक ने मेरी पत्नी और उसके आरोपी भाई को अपने साथ रखा है। विधायक अपने रसूख का इस्तेमाल करके पुलिस पर मेरे खिलाफ ही कार्रवाई करने का दबाव बना रहे हैं। न्याय न मिलने से दुखी होकर पीड़ित अब विधानसभा के सामने आत्मदाह करने की बात कर रहा है।

 

बाराबंकी पुलिस दे रही आरोपी को सरंक्षण

तीस अप्रैल को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में पॉलीटेक्निक के सामने सर्वेश कुमार नाम के शख्स को गोली मारी गई थी। जिसमें पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पंकज कुमार वर्मा पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन इस मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। दरअसल पीड़ित सर्वेश कुमार ने आरोप लगाया कि वारदात के पांच महीने बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बाराबंकी पुलिस आरोपी पंकज कुमार को पूरा संरक्षण दे रही है।

 

सर्वेश ने रामनगर के बीजेपी विधायक शरद अवस्थी पर भी आरोप लगाया कि वह आरोपी पंकज कुमार का बचाव कर रहे हैं। आरोपी पंकज विधायक शरद अवस्थी के साथ घूमता है। मेरे पास विधायक के घर की सीसीटीवी फुटेज भी हैं जिसमें उसे साफ देखा जा सकता है। सर्वेश ने बताया कि विधायक ने इस मामले में इतना दबाव बना दिया है कि पुलिस उल्टा मुझे ही फंसाकर आरोपी साबित करने में लगी हुई है। सर्वेश ने बताया कि मैं एसपी, डीआईजी और मुख्यमंत्री के पास भी मदद के लिए जा चुका हूं लेकिन सत्ता पक्ष के विधायक के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

 

बीजेपी विधायक को लेकर पीड़ित सर्वेश का चौंकाने वाला खुलासा 

इसके आगे सर्वेश कुमार ने जो खुलासा किया वह और भी चौंकाने वाला है। सर्वेश के मुताबिक उनकी पत्नी मनीषा देवी बीजेपी विधायक शरद अवस्थी के पास रहती है। विधायक ने उसे घर और गाड़ी मुहैया कराई है। मेरे पास सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं जिसमें उसे साफ देखा जा सकता है। सर्वेश ने बताया कि उसकी पत्नी के घरवालों को यह नहीं पता था कि हम लोगों ने कोर्ट मैरिज कर ली है। जब इन लोगों को कोर्ट मैरिज के बारे में पता चला तो उसके भाई ने मुझे गोली मार दी।

 

Also Read : 2019 में फिर आएगी भाजपा सरकार, राहुल का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज होगा: शलभ मणि त्रिपाठी

 

लड़की के परिवार वाले काफी दबंग हैं और मुझे मारने की धमकी मिल रही है। सर्वेश कुमार ने बताया कि मुझे न्याय नहीं मिल रहा जिससे परेशान होकर मैं 20 अक्टूबर को विधानसभा के सामने आत्मदाह कर लूंगा। क्योंकि इस मामले में बीजेपी विधायक शरद अवस्थी और पुलिस आरोपी को बचा रही है और मेरे साथ इंसाफ नहीं हो रहा।

 

वहीं इस मामले के आरोपी और मनीषा देवी के भाई पंकज कुमार का कहना है कि मैने सर्वेश कुमार को कभी देखा ही नहीं। जिस दिन उसे गोली लगी थी मैं अपने घर में मौजूद था। वहीं बहन और सर्वेश की शादी की बात पर पंकज ने बताया कि इस बारे में मुझे को जानकारी नहीं थी। मेरी बहन मेरे साथ ही रह रही है और मैंने किसी पर गोली नहीं चलाई। मेरे ऊपर लगाए जा रहे सारे आरोप झूठे हैं।

 

बाराबंकी एसपी वीपी श्रीवास्तव ने दी जानकारी

वहीं बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव का कहना है कि सर्वेश कुमार को गोली लगी थी और थाना जहांगीराबाद में आरोपी पंकज कुमार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। वारदात के बाद पुलिस ने दबिश दी लेकिन लड़का दस्तयाब नहीं हुआ था। वारदात के बाद से लगातार पुलिस दबिश दे रही है और बहुत जल्द लड़के को पकड़ लिया जाएगा।

 

Also Read : संबित पात्रा ने खोली कांग्रेस की पोल, बोले- पीएम मोदी को हटाने के लिए पाकिस्तान में फेसबुक कैंपेन चलाया जा रहा

 

विधानसभा के सामने सर्वेश के आत्मदाह करने की बात पर एसपी ने बताया कि हमने उनको आश्वस्त किया कि आरोपी की बहुत जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस कोर्ट में 82CRPC की कार्रवाई कर चुकी है। वहीं राजनीतिक दबाव की बात से एसपी ने साफ इनकार किया और कहा कि पुलिस की कार्रवाई जारी है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )