‘BJP को वोट दिया, योगी जी मुफ्त राशन दे रहे, तीन तलाक खत्म किया’.. सुनते ही भड़का शौहर, सपा को नहीं दिया वोट तो घर से निकाला

बरेली (Bareilly) के बारादरी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने सिर्फ इस बात पर घर से निकाल दिया कि उसने भाजपा को वोट (Vote To BJP) दे दिया, जबकि पति ने सपा को वोट देने को कहा था। यही नहीं, पीड़िता ने बताया कि शौहर ने उन्हें तीन तलाक की धमकी भी दी है। महिला ने मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी से मिलकर न्याय दिलाने की मांग की है। उसने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को बारादरी थाने में तहरीर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला एजाज नगर गौटिया निवासी महिला से जुड़ा है। पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने बताया कि उनकी शादी जनवरी 2021 को एजाज नगर गौटिया निवासी तस्लीम अंसारी से हुई थी। दोनों मोहल्ले में ही किराए के मकान में रह रहे थे।

पीड़िता ने बताया कि पति के मामू समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं। उन्होंने 12 फरवरी को घर आकर कहा था कि समाजवादी पार्टी को ही वोट देना। इसके बाद 11 मार्च को मामू तैयब अंसारी और देवर आरिफ अंसारी घर पर आए और पूछा कि किसे वोट दिया। तब महिला ने बताया कि भाजपा को वोट दिया है, क्योंकि योगी जी मुफ्त राशन दे रहे हैं, तीन तलाक खत्म किया है। मैं बाबा को ही वोट दूंगी।

Also Read: अमरोहा: ‘योगी सॉन्ग’ पर बवाल, होली में डांस कर रहे लोगों पर मुस्लिमों ने की पत्थरबाजी, कई घायल

इस बात पर मामू ने मेरे पति से कहा कि इसे घर से निकाल दो। उनके कहने पर मेरा पति तीन तलाक देने को राजी हो गया। सभी लोगों ने एक राय होकर मुझे शाम साढ़े सात बजे घर से निकाल दिया। तीन तलाक देने की धमकी भी दी। इसके साथ ही किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )