मुंबई: मलाड इलाके में मॉडल मानसी दीक्षित की हत्या मामले में एक नया खुलासा सामने आया है. पुलिस सूत्रों की माने तो मानसी की हत्या के पीछे का कारण उसका उसके बॉयफ्रेंड को सेक्स के लिए इंकार करना था. बता दें कि मानसी दीक्षित का शव मुंबई के मलाड में कुछ दिन पहले एक ट्रैवल बैग में मिली थी. इस मामले में पुलिस ने मानसी के बॉयफ्रेंड मुजम्मिल सईद(19) को गिरफ्तार कर लिया था.
मुंबई पुलिस ने प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 4 घंटे में ही ये पूरा केस सुलझा लिया और बॉयफ्रेंड मुजम्मिल सईद को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस पूछताछ में मुजम्मिल ने हत्या के पीछे के कारण की बात कबूली.
वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मानसी और मुजम्मिल लंबे समय से दोस्त थे. मानसी रविवार की रात मुजम्मिल से मिलने उसके घर गयी थी. सेक्स के लिए मना कर पर मुजम्मिल गुस्सा हो गया और उसने मॉडल मानसी के सिर पर एक स्टूल से हमला कर दिया. मुजम्मिल ने मानसी की लाश को घर में रखे एक सूटकेस में रखा फिर ओला बुक की और ड्राइवर से एयरपोर्ट चलने को कहा. बाद में उसने बीच रास्ते में ड्राइवर से मलाड में गाड़ी रोकने को कहा और वहां उतरा फिर एक झाड़ी के पास पहुंचा और सूटकेस को वहीं फेंक दिया. बाद में उसने ऑटो पकड़ा और फिर उसमें बैठकर कहीं चला गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे प्रकरण को लेकर ओला ड्राइवर को कुछ शक हुआ, उसने तुरंत पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उससे वह फोन नंबर मांगा जिससे ओला बुक की गई थी. सर्विलांस की टीम की खोजबीन में यह नंबर मुजम्मिल सईद का निकला उसकी लोकेशन पताकर पुलिस ने 4 घंटे में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत में पेशी के बाद मुजम्मिल सईद को 22 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. पुलिस ने मुजम्मिल पर आईपीसी की धारा 302 और 201 लगाईं है.
Also Read: युवक ने 4 महीने के बछड़े से किया रेप, बछड़े की मौत के बाद इलाके में तनाव, आरोपी आरिफ के खिलाफ केस दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )