बिहार चुनाव 2025: AIMIM ने जारी की पहली सूची, 25 उम्मीदवारों के नाम घोषित

AIMIM First Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 25 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। इस बार AIMIM एक नए थर्ड फ्रंट के तहत चुनाव मैदान में उतर रही है, जिसमें भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी (ASP) और स्वामी प्रसाद मौर्य की ‘अपनी जनता पार्टी’ शामिल हैं। ओवैसी ने शुरुआत में महागठबंधन का हिस्सा बनने की कोशिश की थी, लेकिन उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया गया, जिसके बाद उन्होंने अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया।

उम्मीदवारों की लिस्ट 

Also Read: राबड़ी आवास के बाहर कुर्ता फाड़ प्रदर्शन, RJD नेता फूट-फूटकर रोए, टिकट के बदले 2.70 करोड़  की डिमांड का लगाया आरोप

2020 में सीमांचल में दिखा था AIMIM का प्रभाव  

पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में AIMIM ने पहली बार बिहार की 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और पार्टी ने पांच सीटों पर जीत हासिल की थी। ये जीत सीमांचल क्षेत्र में AIMIM के मजबूत आधार को दिखाती है। हालांकि, बाद में पार्टी को बड़ा झटका तब लगा जब उसके चार विधायक राजद (RJD) में शामिल हो गए और केवल अख्तरुल ईमान ही पार्टी में विधायक के तौर पर बचे। वे इस समय बिहार में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।

चुनाव दो चरणों में, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में संपन्न होंगे। पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक चलेगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन 13 अक्टूबर से शुरू होगा। चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। AIMIM की नजर इस बार सीमांचल के साथ-साथ नए क्षेत्रों में भी अपने प्रभाव को बढ़ाने पर है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)