उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले के एक मदरसे से बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां शेरकोट पुलिस (Sherkot Police) ने दारुल कुरान हमीद मदरसे (Darul Quran Hameed Madarsa) में हथियारों को सप्लाई करने के खेल का खुलासा किया है। शेरकोट पुलिस ने इस मदरसे से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने यह भी बताया कि हथियारों को सप्लाई करने में इस्तेमाल होने वाली स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई है, जिसपर शिवसेना लिखा हुआ है।
मदरसे में दवा के नाम पर बेचे जा रहे थे हथियार
पुलिस ने मदरसे में छापेमारी के दौरान मोहम्मद साबिर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कि बिहार का रहने वाला है। पुलिस का मानना है कि साबिर बिहार से अवैध हथियार लाकर इस क्षेत्र में सप्लाई करता था। किसी को उस पर शक न हो इसलिए उसने गाड़ी पर शिवसेना लिखवा रखा था। हथियार भी मदरसे में इसलिए छिपाए गए थे, ताकि किसी को उसके काम की भनक न लगे।
पुलिस ने बताया इस मदरसे में हथियार खरीदने वाले लोग मरीज बनकर आते थे। को यह भी पता चला है कि ये अवैध हथियार बिहार से तस्करी करके मदरसे लाए जाते थे। पुलिस के मुताबिक, मदरसे में हिकमत (हकीम द्वारा दवा देने) का काम भी होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि हथियार खरीदने वाले ग्राहक मरीज बनकर ही मदरसे में आते थे।यह भी बता दें कि दारुल कुरान हमीद नामक मदरसे में 25 बच्चे भी तालीम लेते हैं।
Also Read: बिजनौर: मदरसे में चल रहा अवैध हथियारों की सप्लाई का खेल, संचालक मो. साजिद समेत 6 हिरासत में
बुधवार को छापेमारी के दौरान शेरकोट पुलिस ने मदरसे से स्योहारा के मोहल्ला शेखान निवासी फईम अहमद, शेरकोट निवासी साजिद, धामपुर के मोहल्ला अफगानान निवासी जफर इस्लाम, अफजलगढ़ के गांव फतेहपुर जमाल निवासी सिकंदर अली, बिहार निवासी साबिर व शेरकोट निवासी अजीजुर्रहमान को दबोचा है, इन सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। सीओ कृपा शंकर कनौजिया का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी मदरसे में कुछ बाहरी लोगों का आना जाना है, इसी आधार पर छापेमारी की गई।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )