Home UP News बिजनौर: ड्यूटी से लौट रहे सिपाही को बीच सड़क पर घेरकर हुड़दंगियों...

बिजनौर: ड्यूटी से लौट रहे सिपाही को बीच सड़क पर घेरकर हुड़दंगियों ने पीटा, हालत नाजुक, तीन आरोपी गिरफ्तार

Bijnor Police constable

उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले में एक पुलिस कांस्टेबल की पिटाई (Police Constable Beaten up) का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल सिपाही को इलाज के लिए मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, स्योहारा थाने में तैनात सिपाही सत्येंद्र सिंह ईद की नमाज की ड्यूटी पूरी करने के बाद बुढ़ानपुर से स्योहारा थाने पर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में इक्कड़ा पुल के पास एक वाहन को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक फिसल गई और वो गिर गए। तभी सड़क पर हुड़दंग कर रहे तीन युवकों ने उन पर कमेंट करना शुरू कर दिया।

Also Read: ललित: गैंगरेप की शिकायत करने थाने पहुंची नाबालिग से SO ने किया रेप, FIR दर्ज होने पर हुआ फरार

जब सिपाही ने इसका विरोध किया तो तीनों युवकों ने जमकर पिटाई की और तब तक मारा जब तक वह गंभीर रूप से घायल नहीं हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत ही उन्हें गंभीर हालत में मुरादाबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

वहीं, पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और तीसरे को ताजपुर के पास से धर दबोचा। इन तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि सिपाही सतेंद्र बुढ़नपुर ईदगाह से पीर की ड्यूटी का लौट रहे थे। रास्ते में एक वाहन को बचाने के प्रयास में उसकी बाइक फिसल गई और वह घायल हो गए।

Also Read: UP: संकट हरने को भगवान की शरण में पहुंची नोएडा पुलिस, जानिए क्या है मामला

उन्होंने बताया कि इसी दौरान अवैध रूप से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक जिन्होंने सिपाही पर अभद्र कमेंट किया और मारपीट की गलत शब्दों का इस्तेमाल किया और फिर लाठी से सिपाही पर हमला कर दिया। मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों पर धारा 307 सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange