देशभर में कोरोना(Corona) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, मंगलवार को 3,48,421 नए मामले सामने आए. संक्रमितों की संख्या बढ़ने से जीवनरक्षक दवाइयों और ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत देखने को मिल रही है. वहीं इसी बीच बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय (Ashwini Upadhyay) ने महामारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उपाध्याय का कहना है कि दवा और ऑक्सीजन की मारामारी सरकार की नाकामी नहीं है बल्कि इसकी वजह जनसंख्या विस्फोट है. अगर चाहते हैं कि ऐसी भयावह स्थिति दुबारा न बने तो तुरंत जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए बिल लाना चाहिए.
बुधवार को वीडियो जारी करते हुए अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि इस समय दवा, इंजेक्शन और आईसीयू बेड के लिए हाहाकार मचा हुआ है, थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर की मारामारी चल रही है, इसका मूल कारण जनसंख्या विस्फोट है. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा दवा भारत के पास, सबसे ज्यादा इंजेक्शन भारत के पास, सबसे ज्यादा वैक्सीन भारत के पास हूं, ऐसे ही एम्बुलेंस, थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन सिलिंडर भी भारत के पास हैं, लेकिन चूंकि जनसंख्या बहुत अधिक है इसीलिए हर चीज की कमी हो गई है.
उपाध्याय ने कहा कि यह बेसिक सिद्धांत है कि जिसकी सप्लाई कम होती और डिमांड अधिक होती है उसकी जमाखोरी, कालाबाजारी और मिलावटखोरी होगी. जो इस समय मारामारी हो रही दवा, इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए वह सरकार की नाकामी नहीं है उसका कारण जनसंख्या विस्फोट है.
बीजेपी नेता का कहना है कि सरकार की केवल इतनी कमी है कि 1950 में जब चीन ‘हम दो हमारे दो’ की नीति बना रही था, तब भारत सरकार ने क्यों ऐसा कानून नहीं बनाया. अगर तब ही हमने चीन के साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया होता तो आज हम 90 से 95 करोड़ होते जो आज लगभग 150 करोड़ की कगार पर पहुंच गए हैं. इसीलिए मेरा सरकार से आग्रह है कि भविष्य में फिर ऐसी कोई भयावह स्थिति न बने उससे बचने के लिए तुरंत एक कठोर और प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण के लिए बिल ला जाए.
Also Read: पहले फर्जी खबर फैलाकर बीजेपी सांसद को किया बदनाम, FIR के बाद अब ट्वीट डिलीट कर माफी मांग रहा शख्स
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )