पुलिस का नाम जब भी जुबान पर आता है, तो सख्त मिजाज के व्यक्ति को पुलिसिया रौब दिखाते हो, ऐसी इमेज सामने आती है. जबकि अब पुलिस विभाग इसके बिल्कुल विपरीत है. इसका उदाहरण देखने को मिला है गाजियाबाद जिले में. जहां एक बच्चा अपने घर वालों से नाराज होकर कहीं चला गया है. जिसके बाद पुलिस ने ना सिर्फ उसे ढूंढा बल्कि उसका जन्मदिन भी मनाया. जैसे ही सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज वायरल हुईं लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं. पुलिस विभाग ने ही पुलिसकर्मियों के साथ बच्चे की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस प्रशासन की एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. कौशांबी थाना क्षेत्र का एक बच्चा पुलिस को स्कूल ड्रेस में घूमता मिला था. पूछताछ करने पर उसने अपनी दुखभरी आपबीती बताई. उसने पुलिस को बताया कि परिजनों ने उसका कभी जन्मदिन नहीं मनाया और क्रिसमस पर न सेंटा ड्रेस दिलवाई. ऐसे में वो घर छोड़ कर आ गया. बच्चा काफी उदास भी था.
पुलिस की वजह से आई बच्चे के चेहरे पर आई मुस्कान
ऐसे में पुलिसकर्मियों ने जैसे ही इसकी पूरी शिकायत सुनी सुनी, तो वो उसे अपने साथ ले गए. उन्होनें बच्चे के घर का पता लगाकर उसके परिजनों को भी वहां बुलाया. परिजनों को बुलाकर पुलिस अधिकारी बच्चे के लिए सेंटा ड्रेस लेकर आए और केक भी लेकर आए. पुलिस ने बच्चे के परिजनों के साथ केक काटकर उसका जन्मदिन मनाया और गिफ्ट में सेंटा की ड्रेस भी दी. जिसके बाद बच्चा खुशी खुशी अपने घर वालों के साथ वापस लौट गया.
#PoliceCommissionerateGhaziabad
थाना कौशांबी क्षेत्र में एक बच्चा स्कूल ड्रेस में घूमता मिला,बच्चे ने बताया कि परिजनों ने उसका कभी जन्मदिन नही मनाया न सेंटा ड्रेस दिलवाई,पुलिस द्वारा बच्चे को सेंटा ड्रेस दिलवाकर थाना कौशाम्बी पर परिजनों के साथ जन्मदिन मनाया गया।#HappyChristmas pic.twitter.com/LjOOIGuPmd— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) December 25, 2022
Also Read : बरेली : अवैध वसूली मामले में नप गई पूरी चौकी, 3 सस्पेंड पुलिसकर्मी, 14 सिपाही लाइन हाजिर