उत्तर प्रदेश पुलिस में खाली पड़े सब इंस्पेक्टर के पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के खाली पदों पर जल्द से जल्द भर्ती के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश पुलिस विभाग में भारी संख्या में खाली पड़े पदों को ध्यान में रखते हुए दिया है।
इन उम्मीदवार की होगी नियुक्ति
जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द ही सब-इंस्पेक्टर के 833 पदों पर भर्ती की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के आठ हजार पद खाली पड़े हैं। ऐसे में कोर्ट ने 833 सब-इंस्पेक्टर के पदों को जल्द से जल्द भरने का आदेश दिया है।
Also Read : विवेक तिवाही हत्याकांड: बर्खास्त सिपाही ने चश्मदीद सना के खिलाफ दाखिल की मुकदमे की अर्जी
बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस में 833 सब इंस्पेक्टर के पदों पर साल 2011 में हुई भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। बता दें कि यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 833 पद खाली हुए थे, क्योंकि 607 उम्मीदवारों ने ट्रेनिंग छोड़ दी थी, जबकि बाकी के उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट में पास नहीं हो पाए थे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )