UP: स्वामी प्रसाद मौर्य के ‘हवा में उड़ गए जय श्रीराम’ नारे पर मायावती बोलीं- जातिवादी द्वेष व अनर्गल मुद्दों की राजनीति करना सपा का स्वभाव

रायबरेली जनपद के ऊंचाहार के चरुहार जियायक में सोमवार को स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की ओर से जनसभा में अखिलेश यादव की मौजूदगी में लगवाए गए ‘मिले मुलायम कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्रीराम’ नारे के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जोरदार हमला बोला है।

मायावती ने बुधवार यानी आज ट्वीट कर कहा कि सपा प्रमुख की मौजूदगी में ’मिले मुलायम-कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्रीराम’ नारे को लेकर रामचरित मानस विवाद वाले सपा नेता पर मुकदमा होने की खबर आज सुर्खि़यों में है। वास्तव में यूपी के विकास व जनहित के बजाय जातिवादी द्वेष एवं अनर्गल मुद्दों की राजनीति करना सपा का स्वभाव रहा है।

उन्होंने कहा कि यह हकीकत लोगों के सामने बराबर आती रही है कि सन 1993 में मान्यवर श्री कांशीराम जी ने सपा-बसपा गठबंधन मिशनरी भावना के तहत बनाई थी, किन्तु श्री मुलायम सिंह यादव के गठबंधन का सीएम बनने के बावजूद उनकी नीयत पाक-साफ न होकर बसपा को बदनाम करने व दलित उत्पीड़न को जारी रखने की रही।

Also Read: UP: अखिलेश सरकार में पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह ने किया था बड़ा खेल, गांव के युवकों को रेवड़ी की तरह बांटी थी नौकरियां, जांच में खुलासा

बसपा चीफ ने कहा कि इसी क्रम में उस दौरान अयोध्या, श्रीराम मन्दिर व अपरकास्ट समाज आदि से सम्बंधित जिन नारों को प्रचारित किया गया था वे बीएसपी को बदनाम करने की सपा की शरारत व सोची-समझी साजिश थी। अतः सपा की ऐसी हरकतों से खासकर दलितों, अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज को सावधान रहने की सख्त जरूरत है।

दरअसल, ऊंचाहार के चरुहार जियायक में सोमवार को स्वामी प्रसाद ने जनसभा का आयोजन किया था। इसमें समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव भी आए थे। इस दौरान मौर्य ने अखिलेश यादव के सामने मंच से ‘मिले मुलायम कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्रीराम’ के नारे लगवाए। यही नहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य इस अमर्यादित नारे की पुनरावृत्ति सभा में आए लोगों से भी कराते रहे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )